कोरोना: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने बनाई आपात योजना

Views : 3767  |  3 minutes read
International-Cricket-Council

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी कोरोना महामारी को देखते हुए इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आपात योजना बना रही है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों (सीईसी) ने दुनियाभर में खेल गतिविधियां रोक देने वाले खतरनाक वायरस कोविड-19 को देखते हुए अपने भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में 2023 तक बदलाव करने पर सर्वसम्मति से सहमति जताई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की गुरुवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सीईसी बैठक में यह फैसला लिया गया।

ICC-T20-World-Cup

एफटीपी टूर की 2023 तक की समीक्षा होगी

आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की 2023 तक समीक्षा करनी होगी और जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं, उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी’ आईसीसी की सीईसी बैठक में फैसला किया गया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग के बारे में निर्णय बाद में लिया जा सकता है। यह वनडे लीग जून में शुरू होनी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई।

आईसीसी ने कहा, ‘सीईसी को आईसीसी की वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए आपात योजनाओं से अवगत कराया गया है। इन प्रतियोगिताओं में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 शामिल हैं। काउंसिल ने कहा कि अभी इन प्रतियोगिताओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना है।’

Read More: ऑस्ट्रेलिया की इस महिला क्रिकेटर के साथ डेट पर जाना चाहते हैं मुरली विजय

बता दें, कोरोना के कारण इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही रद्द करने पड़े थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस साल इंग्लैंड दौरों को लेकर भी आशंका बनी हुई है। आईसीसी अब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भी आपात योजना बनाने जा रही है।

COMMENT