नौसेना में पहुंचा कोरोना, 26 कर्मियों में संक्रमण पुष्टि के बाद अस्पताल में कराया भर्ती

Views : 3420  |  3 minutes read

देश में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस अब भारतीय नौसेना तक पहुंच चुका है और मुंबई स्थित नौसेना के 26 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद इन जवानों को कोलाबा में स्थित नेवी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

नौसेना में संक्रमण का है यह पहला मामला

गौरतलब है कि भारतीय नौ सेना में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है और बताया जा रहा है कि ये जवान 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव एक नाविक से संक्रमित हुए हैं। नौ सेना अफसरों ने बताया कि मुंबई में नौ सेना परिसर के अंदर कार्यरत ​कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें आईएनएस आंग्रे के 20 नाविक शामिल हैं।

Read More: लॉकडाउन अवधि में उड़ान के लिए बुक कराए टिकट का पूरा रिफंड देंगी एयरलाइंस

नौसेना अध्यक्ष ने दिया यह बयान

भारतीय नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह ने कोरोना वायरस मामले में अपना बयान दिया है और चिंता जताते हुए कहा है कि युद्धपोतों और पनडुब्बियों जैसी परिचालन संपत्तियां वायरस से मुक्त रहें व देश की सेवा के लिए भी तैयार रहें। नौसेना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमें सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है क्यों कि यह एक लंबी लड़ाई है और सशस्त्र बल इस वायरस के ज्यादा प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा नौसेना का यह भी कहना है कि शिप्स और सबमरीन पर संक्रमण का केस नहीं आया है लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि संक्रमित नौसैनिक कौन कौनसी जगहों पर गए थे वहीं आईएनएस आंग्रे को सील कर दिया गया है।

COMMENT