पीएम मोदी का संबोधन : देश में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, जानिये मुख्य बातें

Views : 3256  |  3 minutes read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को सुबह 10 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आगामी 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की। इधर लॉकडाउन के बढ़ाने की घोषणा होते ही देश में अब 3 मई तक ट्रेन व हवाई सेवा भी पूरी तरह बंद रहेंगी। जानिये, पीएम के देश को संबो​धन की प्रमुख बातें-

इसलिए आगे बढ़ा लॉकडाउन, पीएम मोदी ने की ये अपील

पीएम मोदी ने सुबह देश को संबोधित करते हुए कहा कि कई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य​मंत्रियों से हुई बातचीत में लॉकडाउन की समय सीमा आगे बढ़ाने के सुझाव आए थे और कई राज्य तो पूर्व में ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय ले चुके हैं। इसलिए सभी बातों व सुझावों का ध्यान रखते हुए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ाना होगा। मोदी ने देशवासियों से अपील कर कहा कि हमें उसी अनुशासन का पालन करना है जैसे अब तक करते आ रहे हैं।

Read More: लॉकडाउन: अब ये फूड डिलीवरी कंपनी आपके घर तक पहुंचाएगी किराने का सामान

ट्रेन व विमान सेवा भी रहेंगी बंद

पीएम मोदी के संबोधन बाद रेलवे की ओर से बयान आ गया है जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के चलते 3 मई तक पैसेंजर ट्रेन भी बंद रहेंगी व मेट्रो सेवा भी नहीं मिलेगी। वहीं देश में 3 मई तक लोकल व इंटरनेशनल विमान सेवा भी बंद रहेगी।

7  विशेष बातों का ध्यान रखने का भी आग्रह

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के लोगों से 3 मई तक 7 विशेष बातों का ध्यान रखने का भी आग्रह किया है जिनमें पहला अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। खासकर उनकी जिन्हें पुरानी बीमारी हो उनकी अधिक देखभाल करनी है। दूसरी अपील लॉकडाउन में सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन व घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करना है। तीसरी अपील इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने की है। चौथी अपील आरोग्य सेतु मोबाइल एप को डाउनलोड करने की व पांचवी अपील गरीब परिवारों की देखरेख व भोजन की आवश्यकता पूरी करने की है। छठी अपील लोगों के प्रति संवेदना रख किसी को नौकरी से न निकालने की है और सातवीं अपील में कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, नर्सों, सफाई कर्मियों व पुलिसकर्मियों आदि का पूरा सम्मान करने की है।

COMMENT