फोर्ब्स: अरबपतियों की सूची में जेफ बेजोस टॉप पर, कोरोना से मुकेश अंबानी की कम हुई संपत्ति

Views : 2919  |  3 minutes read
Jeff-Bezos-Amazon

खतरनाक कोरोना महामारी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को चौपट करके रख दिया है। इस वायरस की वजह से वैश्विक महामंदी का दौर शुरू होने वाला है, ऐसे में लाखों लोगों की नौकरी जा सकती है। इसी बीच फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की 34वीं सालाना लिस्ट जारी की है। सूची को 18 मार्च को अंतिम रूप देते समय दुनियाभर में 2095 अरबपति थे, जो पिछले साल की तुलना में 58 कम है। वहीं, 12 दिन पहले सूची तैयार करने की शुरुआत के मुकाबले 226 अरबपति कम हैं। इसका मतलब है कि 12 दिन में ही 226 अरबपतियों की संपत्ति काफी कम हो गई, जिसकी वजह से वे नई लिस्ट से बाहर हो गए।

सबसे अमीर बेजोस की भी संपत्ति घटी

फोर्ब्स के अनुसार, इस बार 2095 अरबपतियों में से 51 फीसदी यानी 1062 की संपत्ति घट गई है। मौजूदा समय में अरबपतियों की कुल संपत्ति 608 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल के मुकाबले 53.20 लाख करोड़ रुपये कम है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस कुल संपत्ति 113 अरब डॉलर के साथ लगातार तीसरी बार टॉप पर हैं। हालांकि, उनकी संपत्ति 1.36 लाख करोड़ रुपये घट गई। बेजोस ने अपनी वाइफ मैकेंजी बेजोस को तलाक की वजह से 2.73 लाख करोड़ रुपये सैटलमेंट के रूप में दिए थे।

Mukesh-Ambani-India

बड़े नुकसान के बाद 17वें नंबर पर पहुंच गए अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी फोर्ब्स की इस लिस्ट में नीचे खिसक कर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मुकेश की कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर है। जबकि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी पिछले साल 3.80 लाख करोड़ रुपये की दौलत के साथ इस लिस्ट में 13वीं रैंक पर थे। कोरोना से उनकी संपत्ति 43,320 करोड़ रुपये घटी है।

Read More: महिलाओं के जन-धन खातों में डाले जाएंगे 1000 रुपये, लोग अफवाहों से बचे: सरकार

COMMENT