यूपी: उत्साह में रात 9 बजे गोली चला कोरोना भगा रही बीजेपी जिलाध्यक्ष को हटाया

Views : 3637  |  3 minutes read

गत दिवस रविवार रात को 9 बजे दीपक, मोमबत्ती की रोशनी की बजाय उत्साह में आकर कोरोना भगाने के लिए गोली चलाना यूपी में एक बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष को महंगा पड गया और पद से हाथ धोना पडा है। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है। जानिये, क्या है पूरा मामला-

हवाई फायरिंग कर वीडियो फेसबुक पर किया था अपलोड

गौरतलब है कि 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे पीएम मोदी की अपील पर दिया,मोमबत्ती आदि जलाकर रोशनी करने की बात कही गई थी लेकिन उत्तर प्रदेश में बलरामपुर की महिला भाजपा जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी उत्साह में आ गई और हवाई फायरिंग कर वीडियो बनवा अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपलोड कर दिया था।

वीडियो वायरल होकर गरमाया मामला, मांगी माफी

महिला मोर्चा की भाजपा जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने जैसे ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग कर कोरोना भगाने की बात फेसबुक पर अपलोड कर कही वैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ और मामले ने भी तूल पकड लिया जिसके बाद शीर्ष नेतृत्व तक बात पहुंची व इस मामले को गंभीर मानकर ​मंजू तिवारी को जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया।

Read More: कोरोना का कहर: राजस्थान में सोमवार दोपहर तक आए इतने मामले, देखें लिस्ट

तूल पकडने के बाद कहा-गलती हो गई

इधर मामला गरमाने व जिलाध्यक्ष पद से हटने के बाद मंजू तिवारी ने कहा कि उनसे उत्साह में आकर यह गलती हो गई थी और माफी भी मांगी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इधर पुलिस प्रशासन ने फायरिंग करने के मामले में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

COMMENT