कोरोना: 8 अप्रैल को सभी राजनीतिक दलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे पीएम मोदी

Views : 3429  |  3 minutes read
PM-Modi-VC-Meeting

तबलीगी जमात के सैकड़ों लोगों के मरकज़ से लौटने के बाद पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रमुख राजनीतिक दलों से बात करेंगे। इस वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में वही दल शामिल हो सकेंगे, जिनके संसद में पांच से अधिक सांसद है।

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दी वीसी की जानकारी

पीएम मोदी की होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जानकारी केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस महामारी के मुद्दे को लेकर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है पीएम मोदी इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से कोरोना वायरस की रोकथाम के अलावा देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर बात कर सकते हैं।

Read More: केंद्र सरकार ने डायग्नोस्टिक किट के निर्यात पर लगायी पाबंदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकें कर रहे हैं। साथ ही देश में कोरोना महामारी से उपजे हालातों में
देशवासियों को एकजुट होकर वायरस से लड़ने का संदेश दे रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी द्वारा शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि रविवार यानी 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइटें बंद करके 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती या फोन की टॉर्च जलाएं। पीएम मोदी द्वारा देशवासियों से की गई इस अपील को सोशल मीडिया पर लोगों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है।

COMMENT