हार्दिक पांड्या ने टी-20 टूर्नामेंट में 55 गेंद पर ठोके 158 रन, लगातार दूसरा शतक

Views : 4785  |  3 minutes read
Hardik-Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी चोट से उबर चुके हैं और शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। इस बात की गवाह उनकी हालिया पारियां है। पांड्या ने शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 55 गेंद पर 158 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 शानदार छक्के और 6 चौके जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत रिलायंस-वन टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बीपीसीएल की पूरी टीम मात्र 134 रन पर ऑलआउट हो गई। रिलायंस-वन टीम 104 रन से मैच जीता और फाइनल में जगह बना ली।

Hardik-Pandya-

3 मार्च को 37 गेंदों पर जड़ा था शतक

इससे पहले रिलायंस-वन की ओर से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 3 मार्च को सीएजी के खिलाफ 37 गेंद पर तेजतर्रार शतकीय पारी खेली थी। मैच में उन्होंने 39 गेंद खेलते हुए 105 रन बनाए थे। उस मैच में पांड्या ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 26 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। 6 मार्च को खेले गए सेमीफाइनल में उन्होंने एक ओवर बॉलिंग की, जिसमें 6 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

शिखर धवन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने भी चोट के बाद इस टूर्नामेंट से ही मैदान पर वापसी की, लेकिन वे अपनी फार्म को लेकर जूझ रहे हैं। इस मैच में उन्होंने रिलायंस-वन के लिए खेलते हुए मात्र 3 रन बनाए और विकेट देकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले खेले गए मैच में सीएजी के खिलाफ धवन बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। बीपीसीएल की ओर से शिवम दुबे ने 40 रन देकर एक विकेट, राहुल त्रिपाठी ने 32 रन पर 2 विकेट और सिलवेस्टर डिसूजा ने 56 देकर एक विकेट हासिल किया।

Read More: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता बने पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी, हरविंदर सिंह का भी चयन

 

COMMENT