​जयपुर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, आस-पास के क्षेत्रों में फसलों को नुकसान

Views : 4973  |  3 minutes read

राजधानी जयपुर में गुरूवार दोपहर लगभग 3 बजे अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं जिससे आस-पास के क्षेत्रों में फसलों को नुकसान भी हुआ है। इधर सडकों पर पानी के भराव से यातायात बाधित रहा।

काफी देर तक गिरे ओले

राजधानी जयपुर में गुरूवार दोपहर शुरू हुई तेज बारिश के समय बडे आकार के ओले काफी देर तक गिरते रहे। लगातार ओले गिरते रहने से जयपुर की सडके अचानक खाली हो गई और राहगीरों व वाहन चालकों ने सडकों से दूर जाकर अपना बचाव ​किया। इस दौरान सडकों पर ओलो की सफेद चादर सी बिछ गई।

फसलों को हुआ नुकसान

इधर राजधानी जयपुर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। मायूस किसानों ने बताया कि उन्हें भारी नुकसान उठाना पडेगा।

कई वर्षों बाद गिरे, लोग अचंभित

लोगों में चर्चा है कि जयपुर में इस तरह ओले गिरने की घटना काफी साल बाद देखी गई है और लोग अचंभित हो गए तो कईयों ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Read More: कोरोना से हडकंप: राजस्थान के इन जिलों में घूमे इटली पर्यटक, होटलों के कमरे सील

सडकों पर पानी,यातायात प्रभावित

जयपुर में तेज बारिश से सडकों पर पानी भर गया और यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। इधर स्कूल से घर आने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पडा।

 

COMMENT