अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् यानि आईसीसी ने आज बुधवार को महिला टी-20 की ताज़ा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की इस ताज़ा रैकिंग के मुताबिक, 16 वर्षीय भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा बल्लेबाजी में शीर्ष पर हैं। शेफाली टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर 19 स्थान की छलांग के साथ टॉप पर पहुंच गई है। उनके 761 पॉइंट हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़कर नंबर वन का ताज़ हासिल किया। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत की स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज भी शामिल हैं। हालांकि, ये दोनों 2 स्थान के नुकसान के साथ क्रमश: छठे और 9वें नंबर पर हैं।
Shafali Verma in T20I cricket so far:
✳️ 18 games, 485 runs, 28.52 average, 146.96 strike rate
Shafali Verma in #T20WorldCup so far:
✳️ 4 games, 161 runs, 40.25 average, 161 strike rateThe teenager has now climbed from No.20 to No.1 in the @MRFWorldWide ICC T20I rankings 👏 pic.twitter.com/VDksR4TKTG
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 4, 2020
शेफाली को शानदार फॉर्म का मिला इनाम
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को शानदार फॉर्म का इनाम मिला है। विश्व कप के चार मुकाबलों में शेफाली वर्मा अब तक 161 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 47 और 46 रन की दो बड़ी भी खेली, लेकिन वह अर्धशतक बनाने से चूक गईं। उनके जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने चौथी बार महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला 5 मार्च को इंग्लैंड से होगा।
टॉप पर पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बनी शेफाली
शेफाली वर्मा ने 5 महीने बाद अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। इससे पहले वे अक्टूबर 2019 में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 20वें नंबर पर पहुंची थीं। उस वक़्त से कीवी बल्लेबाज सूजी बेट्स नंबर एक पर काबिज थीं, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर पहुचं गईं। जानकारी के लिए बता दें, शेफाली वर्मा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान मिताली राज टी-20 क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाज रह चुकी हैं।
महिला टी-20 विश्वकप: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम
एक्लेस्टोन को दो स्थान का फायदा, पूनम 8वें नंबर पर पहुंची
इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन 779 पॉइंट के साथ आईसीसी महिला टी-20 में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। उनको मौजूदा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2 स्थान का फायदा हुआ। एक्लेस्टोन ने विश्व कप के चार मैचों में 8 विकेट लिए हैं। गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में तीन भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं। दीप्ति शर्मा एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके 723 अंक हैं। राधा यादव को भी तीन स्थान का नुकसान हुआ। वे 712 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गईं। वहीं, वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली स्पिनर पूनम यादव 704 अंकों के साथ रैंकिंग में चार पायदान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंच गई है।
🗓️ 1 March, 2020
🔹 Sophie Ecclestone claims her 50th T20I wicket
🔹 England qualify for the #T20WorldCup semi-finals🗓️ 4 March, 2020
🔹 Sophie Ecclestone becomes the No.1 T20I bowler in the worldWhat a month it has been for the youngster so far!@MRFWorldwide | @ICC pic.twitter.com/GmmSUAXI68
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 4, 2020