जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार होंगे पंचायत चुनाव, तारीखों का किया ऐलान

Views : 2972  |  2 Minute read

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अगले महीने पहली बार पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की गई है। उसके बाद यह पहली बड़ी राजनैतिक गतिविधि होगी। जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शेलेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव आठ चरण में होंगे। यहां पर गुरुवार 13 फरवरी से ही जम्मू कश्मीर में चुनाव आचार सहिंता भी लागू हो गई है।

प्रदेश में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया है जो 5 मार्च से 20 मार्च तक कराएं जाएंगे। जम्मू—कश्मीर में करीब 13,000 खाली पड़े पंचायत सीटों पर चुनाव करवाया जाएगा। इन पंचायत चुनावों में बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

जम्मू और कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि जहां-जहां चुनाव होने हैं, वहां आज से आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आठ चरणों में होंगे। बता दें कि पिछले साल अगस्त में जम्मू एवं कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया और उसे केंद्रशासित प्रदेश बना गया। जिसके बाद कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित राज्य बन गए थे।

इन तारीखों को होंगे 8 चरणों पंचायत चुनाव

पहले चरण का मतदान- 5 मार्च
दूसरे चरण का मतदान- 7 मार्च
तीसरे चरण का मतदान- 9 मार्च
चौथे चरण का मतदान- 12 मार्च
पांचवे चरण का मतदान- 14 मार्च
छठे चरण का मतदान- 16 मार्च
सातवें चरण का मतदान- 18 मार्च
आठवें चरण का मतदान- 20 मार्च

COMMENT