7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है, हर दिन का ये है महत्व

Views : 6489  |  3 minutes read
Valentines-Week-Special

साल 2023 के वैलेंटाइन वीक की आज से शुरूआत हो गई है और 7 फरवरी से 14 फरवरी तक पूरे सात दिन तक, प्यार का इजहार करने वाला यह त्योहार दुनियाभर में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। पूरी दुनिया में एक हफ्ते तक मनाए जाने वाले इस त्योहार का हर दिन का अलग महत्व होता है। ऐसे में आप यहां जानिये, हर दिन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें-

7 फरवरी, रोज़ डे (ROSE DAY)

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से प्रारंभ होता है और पहले दिन रोज़ डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग प्रेम, स्नेह के प्रतीक के रूप में अलग-अलग रंग के गुलाब का फूल भेंट करते हैं।

8 फरवरी,  प्रपोज़ डे (Propose Day)

इस दिन प्रेम करने वाले लोग अपने मन की भावनाओं को अलग-अलग तरीकों से व्यक्त करते हैं इसलिए इसे प्रपोज़ डे नाम दिया गया है।

9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day)

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन करीबी को चॉकलेट्स उपहार में दी जाती हैं।

10 फरवरी को है टेड्डी डे (Teddy Day)

चौथे दिन टेड्डी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है और प्रेमी प्रेमिका एक-दूसरे को प्यारा टेडी बियर उपहार में देते हैं जिससे चेहरे पर मुस्कान आ सके।

11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day)

इस दिन प्रेम करने वाले लोग रिश्ते को जिंदगीभर निभाने के लिए वादे कर विश्वास दिलाते हैं।

12 फरवरी, हग डे (Hug Day)

इस दिन का महत्व गले लगाने से होता है और लोग विश्वास करते हैं कि गले लगाने पर अपनी बात अच्छी तरह जाहिर कर पाएंगे।

13 फरवरी, किस डे (Kiss Day)

इस दिन किस डे मनाया जाता है और प्रेम करने वाले लोग एक-दूसरे को किस कर अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं।

14 फरवरी, वेलेंटाइंस डे (Valentine’s Day)

वैलेंटाइन वीक के आखिर दिन 14 फरवरी को वेलेंटाइंस डे पूरी दुनिया में धूम धाम से मनाया जाता है और इस दिन के साथ ही वैलेंटाइन वीक समाप्त हो जाता है।

इसलिए मनाते हैं वैलेंटाइंस डे

मान्यता अनुसार, हर साल 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन का शहीद दिवस मनाया जाता है। कहा जाता है कि
तीसरी शताब्दी में रोम के सम्राट क्लॉडियस का शासन था और सम्राट ने अपने राज्य में सैनिकों-अधिकारियों के प्रेम व विवाह करने पर रोक लगा दी थी, जिसका संत वैलेंटाइन ने विरोध किया था और शहीद हो गए। तभी से प्रेम के प्रतीक इस संत की याद में दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।

Rose Day: यकीन मानिये गुलाब के रंग बता देंगे कि आपके दिल में क्या है..

COMMENT