भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। रानी दुनिया की पहली हॉकी खिलाड़ी है जिन्हें ‘वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड ऐसे खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार किया हो। ‘द वर्ल्ड गेम्स’ ने विश्वभर के खेल प्रेमियों द्वारा 20 दिन के मतदान के बाद गुरुवार को विजेता की घोषणा की।
Huge congratulations to The World Games Athlete of the Year: Hockey star Rani ??! Rani won the race with a massive number of votes: 199,477! She will receive a trophy & a prize from the official sponsor @ProtectiveLife? #TheWorldGamesAOTY @FIH_Hockey @hockeyindia @imranirampal pic.twitter.com/gNfbpMq2Ze
— The World Games (@TheWorldGames) January 30, 2020
द वर्ल्ड गेम्स ने अपने बयान में कहा कि ‘भारतीय हॉकी की सुपरस्टार कप्तान रानी रामपाल वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 की विजेता हैं। उन्हें 199,477 मतों की प्रभावशाली संख्या के साथ वर्ष की खिलाड़ी बनने की दौड़ में स्पष्ट विजेता के रूप में उभरीं। इसमें जनवरी में 20 दिनों में विश्वभर के खेल प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए मतदान किया। इस दौरान कुल 705,610 मत पड़े।’
पिछले साल भारत ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीता था, जिसमें रानी को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। यही नहीं रानी की कप्तानी में ही भारत ने तीसरी बार ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई किया।
मिला पद्मश्री अवॉर्ड
भारत सरकार ने कप्तान रानी रामपाल को इस वर्ष का पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना है। इस पर कप्तान ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार पूरे हॉकी समुदाय, मेरी टीम और मेरे देश को समर्पित करती हूं। यह सफलता हॉकी प्रेमियों, प्रशंसकों, मेरी टीम, प्रशिक्षकों, हॉकी इंडिया, मेरी सरकार, बॉलीवुड के मित्रों, साथी खिलाड़ियों और देशवासियों के प्यार और समर्थन से ही संभव हो पाई, जिन्होंने मेरे लिए लगातार वोट किया।’
उन्होंने कहा, ‘एफआईएच का मुझे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित करने के लिए विशेष आभार। वर्ल्ड गेम्स फेडरेशन का इस सम्मान के लिए आभार।’ इस पुरस्कार के लिए विभिन्न खेलों के 25 खिलाड़ियों को नामित किया गया था। एफआईएच ने रानी के नाम की सिफारिश की थी।