अगर आप एलआईसी की पॉलिसी लेने की सोच रहे हैं तो यह बड़ी महत्वूर्ण खबर पढ़ लीजिये। दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी के लगभग दो दर्जन प्लान 31 जनवरी के बाद आपको नहीं मिल पाएंगे।
जानकारी के अनुसार, नवंबर 2019 के अंत में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने जीवन बीमा कंपनियों को नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं होने वाले लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बाजार से वापस लेने के लिए दो महीने का समय दिया था।
पूर्व में इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 थी, बाद में दो महीने का समय बढ़ा दिया गया था। इधर, एलआईसी के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि बंद होने जा रहे प्लान नए रूप में 1 फरवरी से उपलब्ध होंगे।
Read More: भारत में एक फीसदी अमीरों के पास 70 फीसदी से ज्यादा धन: स्टडी
एलआईसी की बंद होने वाली 23 पोलिसियों में न्यू जीवन आनंद, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य जैसे प्रचलित प्लान भी शामिल हैं। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की कोशिश है कि जीवन बीमा पोलिसियों को एजेंट गलत तरीके से लुभाकर ग्राहकों को न बेच सकें।