बर्थडे स्पेशल: राजनैतिक परिवार से आया ये अभिनेता, खुदके दम पर बनाई पहचान

Views : 5785  |  0 minutes read

फिल्म इंडस्ट्री में जब-जब कॉमिक एक्टर की बात होती है सभी की जुबान पर एक नाम जरूर आता है वो नाम है रितेश देशमुख। जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कॉमिक एक्टर के रूप में पहचाना जाता है। 17 दिसंबर को रितेश जिंदगी के 40 साल पूरे करने जा रहे हैं। रितेश राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता स्वर्गीय विलासराव देशमुख ने महाराष्ट्र में दो बार मुख्यमंत्री के पद पर रहे। उनके दोनों भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख राजनीति में सक्रिय हैं।

रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर 1978 को महाराष्ट्र के लातूर में हुआ था। रितेश की स्कूली पढ़ाई मुंबई के जी.डी सोमानी मेमोरियल स्कूल से हुई है। वहीं आर्किटेक्‍चरल की डिग्री कमला राहेजा विद्यानिधि इंस्‍टीट्यूट फॉर आर्किटेक्‍चर से प्राप्‍त की है। एक्टिंग का शौक होने के कारण रितेश ने न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर स्कूल से ग्रेजुएशन की।

कॅरियर की शुरुआत

रितेश ने फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय पारी की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म तुझे मेरी कसम से की। जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। रितेश को असल पहचान साल 2004 में आई अडल्ट कॉमेडी फिल्म मस्ती से मिली। जिसने उन्हें बॉलीवुड में बतौर अभिनेता स्थापित किया।

बेहतरीन फिल्में

अपने सिने कॅरियर में रितेश ने कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। जिनमें ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘हाउसफुल’,  ‘हाउसफुल 2’, ‘हाउसफुल-3’, ‘हाउसफुल-4’, ‘हे बेबी’,’क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘फालतू’, ‘डबल धमाल’, ‘रण’, ‘फाइट क्लब– मेम्बर्श ओनली’, ‘जाने कहाँ से आई है’, ‘हाउसफुल’, ‘डू नॉट डिस्टर्ब’, ‘अलादीन’, ‘दे ताली’, ‘चमकू’, ‘कैश’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘डरना जरूरी है’, ‘मालामाल वीकली’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘मिस्टर या मिस’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘मस्ती’, ‘नाच’, ‘तुझे मेरी कसम’, ‘आउट ऑफ कन्ट्रोल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

निजी जीवन

रितेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूजा से लंबे वक्त तक डेटिंग करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। दोनों के दो बेटे रियान और रेहिल हैं। फिलहाल जिनेलिया शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय नहीं है।

COMMENT