‘थलाइवी’ में जयललिता बनी कंगना सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, यूजर्स बोले पूरी कार्टून लग रही हैं

Views : 5716  |  0 minutes read

कंगना रनौत काफी दिनों बाद फिर से चर्चा में आ गई है। कंगना की अपकमिंग मूवी ‘थलाइवी’ का टीजर और पोस्टर रिलीज हो गया है। इस मूवी में कंगना दिवंगत नेता जयललिता का किरदार निभा रही हैं। जयललिता का किरदार निभाने के लिए कंगना ने अमेरिका में प्रोस्थेटिक सर्जरी का सहारा लिया है। बहुत दिनों से एक्सपर्ट उनके लुक को लेकर मेहनत कर रहे थे। मगर ये लुक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है।

कंगना की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली ने जैसे ही इस फिल्म का टीजर शेयर किया ये वायरल होने लगा। उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कंगना का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। ज्यादातर लोगों को कंगना का ये लुक फेक लग रहा है। वो बिल्कुल जयललिता जैसी नजर नहीं आ रही।

लोगों ने अपने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। कुछ यूजर्स उन्हे कार्टून करेक्टर बता रहे हैं। यूजर्स ने कंगना की तुलना कार्टून सीरियल ‘छोटा भीम’ की छुटकी और टुनटुन मौसी से भी की है।

लोगों का कहना है कि इसमें कंगना बहुत ही फेक लग रही है।

VFX की वजह से शक्ल को बदलने की कोशिश की गई है। थोड़ा एडिटिंग का भी कमाल है। कुल मिलाकर वो अम्मा कम और किसी कार्टून फिल्म की टून कैरेक्टर लग रही हैं।

ऐसे में ट्विटर पर लोगों ने सलाह दी है कि टेक्नॉलॉजी पर इतना निर्भर होने की जगह अगर मेक अप थोड़ा ध्यान दे दिया गया होता तो कंगना इस किरदार में और अच्छी लगती।

ऐसा लग रहा है जैसे कंगना को जबरदस्ती उस किरदार में ढालने की कोशिश की जा रही है। ये फिल्म बॉक्स आफिस पर 26 जून 2020 को रिलीज होगी।

COMMENT