भारत और बांग्लादेश खतरनाक पॉल्यूशन के बीच खेलेंगे पहला टी-20 मुकाबला?

Views : 4047  |  0 minutes read
India-Vs-Bangladesh

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को दिल्ली में खतरनाक एयर पाल्यूशन के बीच खेला जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार है, लेकिन दिल्ली का खतरनाक स्मॉग और हवा प्रदूषण इस मैच पर भारी पड़ सकते हैं। इसको देखते हुए बांग्लादेश टीम प्रबंधन अब सभी खिलाड़ियों के लिए मास्क की व्यवस्था कर चुका है। अगर मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस खतरनाक स्मॉग और एयर पॉल्यूशन से ज्यादा परेशानी होती है तो वे पहले टी-20 में मास्क लगाकर खेलने उतर सकते हैं। फिलहाल बांग्लादेश के कोच और एक खिलाड़ी लिटन दास सांस लेने में परेशानी व आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

India-Vs-Bangladesh

एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के स्तर तक पहुंचा

अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार की दोपहर स्मॉग की मोटी चादर ऊपर थी, जिसकी वजह से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान ठीक से दिखाई नहीं दिया। उसका एक खिलाड़ी लिटन दास एयर पॉल्यूशन से जूझता दिखा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कई इलाकों में इस समय वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया है, जो अभी के मौसम के हिसाब से बेहद खतरनाक है। हाल ही दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखकर ये अटकलें भी लगाई जा रही थी कि शायद मैच को कहीं और स्थानांतरित किया जाए, लेकिन बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली साफ कर चुके हैं कि मैच की तैयारियों के लिए काफी चीजें की जाती हैं, इसलिए अंतिम समय में मैच रद्द करना संभव ही नहीं है।

India-Vs-Bangladesh

दिवाली के बाद उत्तर भारत में थोड़ी मुश्किल होती है: गांगुली

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब होने के बावजूद बांग्लादेश के ख़िलाफ पहला टी-20 मैच रद्द नहीं किया जा सकता। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि भविष्य में दिवाली के बाद मैचों के आयोजन के लिए उत्तर भारत के स्थलों पर विचार नहीं किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के साथ दिवाली पर पटाखे जलाने से हर साल एनसीआर में हवा की गुणवत्ता का स्तर काफ़ी नीचे चला जाता है।

Read More: हॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं सऊदी अरब के युवराज

इस मुकाबले से पहले साल 2017 में श्रीलंका की टीम फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में टेस्ट मैच के दौरान एयर पॉल्यूशन से परेशान हो गई थी। यहां तक कि उसके खिलाड़ियों को मास्क पहनने पड़े थे और कुछ तो बीमार भी पड़ गए थे। इस बारे में बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि, ‘मैं जानता हूं कि दिवाली के बाद उत्तर भारत में थोड़ी मुश्किल जरूर होती है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सबकुछ ठीक रहेगा। मैंने ग्राउंड्समैन से बात की है, उन्होंने कहा है कि एक बार धूप आ जाएगी तो स्मॉग की समस्या नहीं रहेगी।’

 

COMMENT