Happy Naraka Chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी पर भेजें ये खूबसूरत मैसेज

Views : 7845  |  3 minutes read
Naraka-Chaturdashi-Wishes

दिवाली से ठीक एक दिन पहले नरक चतुर्दशी आती है। इसे नरक चौदस, नरक चतुर्दशी, नर्का पूजा व छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। इस बार 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाएगा। माना जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध कर उसके चंगुल से 16,000 महिलाओं को छुड़ाया था। समाज में सम्मान दिलाने के लिए इन सभी को कृष्ण ने अपनी पत्नी के रुप में स्वीकार किया था। इस दिन घर को सजाया जाता है, पूजा की जाती है और सभी रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दी जाती है। आप भी इन खास संदेश के जरिए अपने करीबियों को दें ये शुभकामनाएं।

Roop-Chaturdashi

1. चाँद को चांदनी मुबारक

सूरज को रोशनी मुबारक

आपको और आपके पूरे परिवार को

नरक चतुर्दशी  मुबारक

 

2.सत्य पर विजय पाकर

काली चौदस मनाए

मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर

हर मनोकामना को पूरा होता पाए

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

3.आपको आशीर्वाद मिले गणेश से

विद्या मिले सरस्वती से

धन मिले लक्ष्मी से

खुशियां मिले रब से

प्यार मिले सब से

यही दुआ है दिल से

हैप्पी नरक चतुर्दशी

 

4.जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया

वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

5.दीयों के संग

खुशियों के रंग

हो जाए मलंग

लेके नयी उमंग

नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

Happy Dhanteras 2023: धनतेरस के मौके पर इन पिक्चर्स मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं

COMMENT