Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर इन खूबसूरत गिफ्ट्स के साथ अपनी पत्नी को दें सरप्राइज

Views : 6875  |  3 minutes read
Karva-Chouth-Gifts-Ideas

आजकल कोई भी त्योहार अपने प्रियजनों के लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट्स के बिना पूरा नहीं होता है। खासकर करवा चौथ, जो इस साल 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित त्योहार की तैयारियां इसके आने से काफी दिन पहले ही शुरू हो जाती है। महिलाएं जहां करवा चौथ के दिन पहनने के लिए साड़ी और अन्य पारंपरिक परिधानों की खरीदारी करती हैं, वहीं परिवार के बाकी सदस्य इस दिन को यादगार बनाने का काम करते हैं।

सरगी की थाली से लेकर मेहंदी रीति रिवाज का काफी ध्यान रखा जाता है। जहां घर की महिलाएं इन सब का ध्यान रखने में व्यस्त होंगी, वहीं दूसरी तरफ पति सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दिन उन्हें चंद्रमा के दर्शन के शुभ मुहूर्त से पहले घर जाना होगा।

जैसा कि पत्नी अपने पति के स्वास्थ्य और खुशी के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखती है, पति भी उन्हें अपने प्यार की याद दिलाने के लिए गिफ्ट्स की बौछार करके उनके लिए इस दिन को बेहद खास बनाना चाहेंगे। लेकिन, पत्नी के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट चुनना आसान काम नहीं है। यहां हम आपके लिए लेकर आएं है इनोवेटिव गिफ्ट्स आइडियाज, जिनकी मदद से पति अपनी पत्नी को खुश कर अपने रिश्ते को और मजबूत कर सकता है।

Virat and Anushka

पहली करवा चौथ पर करवाएं मेमोरेबल फोटोशूट

यदि ये आपकी पहली करवाचौथ है तो यकीन किजिए इस गिफ्ट के आगे बाकी सभी गिफ्ट्स फीके हैं। सोशल मीडिया की इस दुनिया में जहाँ हर कोई अपने बेहतरीन पलों की तस्वीर साझा करने में व्यस्त है, ऐसे में क्या एक प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र द्वारा करवा चौथ की खूबसूरत यादों को कैद करना एक शानदार आइडिया नहीं होगा? इसमें सभी कार्यक्रम – जिसमें सुबह की रस्मों से लेकर शाम के उत्सवों तक को रिकॉर्ड किया जाएगा जो आपको जिंदगीभर इस खूबसूरत पल को यादगार बना देगा।

अपनी लव स्टोरी को दें फिल्मी स्टाइल

यदि आपकी लव मैरिज हो रखी है तो यह आइडिया आपके पार्टनर के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है। अपनी लव लाइफ और शादी के अब तक के सफर को एक फिल्म में बदलना आपकी पत्नी को इस खास दिन पर अपने प्यार के बारे में याद दिलाने का यह एक नया और अनोखा तरीका हो सकता है। इस यूनिक और दिलचस्प आइडिया के लिए आप अपनी शादी के वीडियो या ऐसी किसी क्लिप की मदद ले सकते हैं, जिसे आपके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हो।

आप अपने बचपन की क्लिप और तस्वीरों के साथ भी इस वीडियो की शुरुआत कर सकते हैं। वीडियो भी शुरू कर सकते हैं और फिर अपने युवा होने तक की तस्वीरों  के साथ आप कब और कैसे मिले आदि। इस वीडियो में आपकी जिंदगी को लेकर दोस्तों और परिवार वालों के कुछ मैसेज और कुछ आपकी जिंदगी के खूबसूरत शॉर्ट्स ले सकते हो । यह एक बेहद खूबसूरत गिफ्ट है जो निश्चित रूप से आपकी पत्नी को पसंद आएगा।

Vacation Ideas

वेकेशन

छुट्टी पर जाना किसे पसंद नहीं है? यदि आपकी पत्नी ने कभी ऐसी जगह या शहर का उल्लेख किया है जिसकी वह यात्रा करना पसंद करती है, तो उस जगह पर आप वेकेशन प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने कंफर्ट के मुताबिक इस ट्रिप को प्लान कर सकते है। यकीन मानिए वेकेशन प्लान आपकी पत्नी का दिल खुश कर देगा।

Karwa Chauth 2022: इस करवा चौथ ट्राई करें मेहंदी के ये खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइन

COMMENT