क्या है क्रेडिट स्कोर, इसके आधार पर अब बैंक देगी सस्ती ब्याज दर पर होम लोन

Views : 3699  |  0 minutes read
credit-score

कई आपके मोबाइल पर क्रेडिट स्कोर जानने का मैसेज आया होगा। जो इसके बार में नहीं जानते होंगे उन्हें पढ़कर जरूर नया शब्द लगा होगा। लेकिन यह आज के दौर में सस्ती ब्याज दरों पर बैंक से होम लोन लेना बहुत आसान बना देती है। इसके आधार पर ही बैंक यह तय करती है कि आपको किस ब्याज दर से लोन देना है।

होम लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए यह खुशखबरी है कि अब क्रेडिट स्कोर के आधार पर बैंक लोन उपलब्ध करवाने वाले हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको होम लोन लेने में तो आसानी होगी ही साथ ही कम ब्याज दर भी देनी होगी। वहीं यदि आपका क्रेडिट स्कोर स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको अधिक ब्याज देना होगा।

इन तीन सार्वजनिक क्षेत्र की बैंको ने की क्रेडिट स्कोर पर ब्याज देने की शुरूआत

देश की तीन सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सिंडिकेट बैंक ने अपने ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये बैंक क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (CIBIL) से प्राप्त क्रेडिट स्कोर स्लैब के आधार पर लोन देंगे।

सिबिल के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा यदि किसी ग्राहक के 760 से ज्यादा का क्रेडिट स्कोर है तो उसे 8.1% की ब्याज दर से होम लोन देना तय किया है। वहीं यह स्कोर 675 से 724 है तो ग्राहकों को होम लोन पर 9.10% की दर ब्याज लेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों को इसकी अनुमति दे दी है कि एक्सटर्नल बेंचमार्क के आधार पर ब्याज दर तय करने के लिए क्रेडिट रिस्क प्रीमियम चार्ज करें। RBI की इस अनुमति के बाद अब लोन के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत और बढ़ गई है। 1 अक्टूबर से ही बैंकों ने नए फ्लोटिंग रेट पर रिटेल लोन तय करने के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क अपना लिया है।

सिंडिकेंट बैंक में क्रेडिट स्कोर गिरा तो अधिक प्रीमियम देना होगा

सिंडिकेंट बैंक के ग्राहकों को अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाकर रखना होगा नहीं तो उन्हें इसका स्कोर 760 से नीचे जाता है तो आपको ब्याज अधिक देना होगा। यदि किसी लोन धारक का सिबिल स्कोर 50 अंक से ज्यादा गिर जाता है तो सिंडिकेट बैंक ने प्रीमियम को बढ़ा देगा।

क्या है क्रेडिट स्कोर

अगर आप छोटे व्यवसायी हैं और आप लोन लेना चाहते हैं या घर बनाने के लिए लोन चाहते हैं, तो इसके लिए आपका व्यक्तिगत क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। क्रेडिट स्कोर तीन अंक वाली संख्या है जो आपकी ​क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाती है। यह आपकी बैंक और वित्तीय संस्थान में लेनेदेन का रिकॉर्ड पर निर्भर करती है।

सिबिल देश की बड़ी क्रेडिट ब्यूरो है। यह क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी है। यह लोगों और वाणिज्यिक संस्थानों के लोन और क्रेडिट कार्डस से संबंधित भुगतानों के रिकॉर्ड जुटाती है और उन्हें सुरक्षित रखती है।

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। 300 सबसे कम क्रेडिट स्कोर है, जबकि 900 अधिकतम क्रेडिट स्कोर है। क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होता है उतना ही ज्यादा ऋण मिलने की संभावना अधिक होती है। ज्यादातर बैंक ऋण को मंजूरी देने से पहले उपभोक्ता के सिबिल स्कोर और रिपोर्ट की जांच करते हैं।

COMMENT