विधानसभा चुनाव: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं हरियाणा में प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार

Views : 3893  |  0 minutes read
Assembly-Election-Haryana.

हरियाणा में 14वीं विधानसभा के चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी अनपढ़ से लेकर पीएचडी होल्डर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। आपको ताज्जुब होगा, लेकिन यह सच है कि आज़ादी के 70 साल और हरियाणा विधानसभा के करीब 53 साल पूरे होने के बाद भी कुछ ऐसे प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जो अनपढ़ है। ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि हरियाणा चुनाव में शामिल प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार कितने पढ़े-लिखे हैं..

कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा ग्रेजुएट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा स्नातक पास प्रत्याशी कांग्रेस पा​र्टी के हैं। बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके सभी 90 प्रत्याशी कम से कम 10वीं कक्षा पास है। हरियाणा चुनाव में तीन अनपढ़ उम्मीदवार भी मैदान में उतरे हैं। इनमें दो प्रत्याशी कांग्रेस और एक उम्मीदवार इनेलो पार्टी का है। कांग्रेस ने ऐलनाबाद विधानसभा से भरत सिंह और गुहला विधानसभा सीट से दिल्लू राम को टिकट दिया है। ये दोनों ही कांग्रेस उम्मीदवार अनपढ़ हैं। वहीं, इनेलो के टिकट पर समालखा सीट से चुनाव लड़ रही प्रेमलता भी अनपढ़ है।

कांग्रेस के 32 उम्मीदवार ग्रेजुएट पास

हरियाणा में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 32 ग्रेजुएट पास हैं, जो कि राज्य में चुनाव लड़ रही सभी पार्टियों में सर्वाधिक है। कांग्रेस का प्रत्याशी साक्षर मात्र और एक अनपढ़ है। उसका एक उम्मीदवार 7वीं पास, 2 उम्मीदवार 8वीं पास, 1 उम्मीदवार 9वीं पास, 9 प्रत्याशी 10वीं कक्षा पास, 1 प्रत्याशी 11वीं पास और 9 प्रत्याशी 12वीं क्लास पास हैं। कांग्रेस के 4 उम्मीदवार मास्टर्स डिग्री होल्डर है। तीन उम्मीदवार पीएचडी कर चुके हैं और 22 ने एलएलबी की हुई है। वहीं, जननायक जनता पार्टी यानि जजपा के 24 प्रत्याशी ग्रेजुएट और चार मास्टर्स डिग्री की हुई है।

Assembly-Election-Haryana
सबसे ज्यादा मास्टर्स डिग्री पास प्रत्याशी बीजेपी से

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास सभी उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास है। उसके पास 10वीं पास 9, 12वीं पास 8, ग्रेजुएट 31, मास्टर डिग्री होल्डर 10 प्रत्याशी है। भारतीय जनता पार्टी ने 15 एलएलबी डिग्री धारी, 3 एमबीबीएस व एमएस 3, तीन बीएएमएस, 2 डिप्लोमाधारी और एक एमफिल किया हुआ उम्मीदवार मैदान में उतारा है। हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ग्रेजुएट पास हैं।

Read More: 2019: इन हस्तियों को मिलेगा रसायन और चिकित्सा के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार

अगर एक और प्रमुख दल इंडियन नेशनल लोक दल यानि इनेलो की बात करें तो उसके 10 उम्मीदवार स्नातक पास हैं। वहीं, एक उम्मीदवार अनपढ़ है। इसके अलावा इनेलो के बल्लभगढ़ से प्रत्याशी रोहताश सिंह भी मात्र चौथी पास है। उसके 4 उम्मीदवार 8वीं पास, 3 उम्मीदवार 9वीं पास, 19 प्रत्याशी 10वीं पास, एक उम्मीदवार 11वीं पास, 13 प्रत्याशी 12वीं पास हैं। इनेलो के 7 उम्मीदवार मास्टर्स डिग्री किए हुए हैं, जबकि उसके 10 प्रत्याशी एलएलबी डिग्री होल्डर हैं।

COMMENT