अपनी तीसरी बीवी बुशरा के भक्त हैं इमरान खान, पत्नी से पूछे बगैर कोई काम नहीं करते

Views : 8102  |  0 minutes read

पाकिस्तान में आतंकवाद कैसे पनप रहा है। यहां के युवा कौनसे खुदा को खुश करने के लिए आतंकवादी बन रहे हैं? इन सब सवालों के जवाब बाद में ढूंढिएगा। पहले ये खबर पढ़ लीजिए। जिस देश का प्रधानमंत्री खुद ही अंधविश्वास में घिरा हो उसकी आवाम के बारे में क्या कहा जाए। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी चर्चा में हैं। बुशरा बीबी इमरान की तीसरी पत्नी है। बुशरा को बुर्के वाली प्रथम ​महिला भी कहा जाता है। पाकिस्तान में वो पहली ऐसी प्रथम महिला है जो सिर से पांव तक बुर्के में ढकी रहती हैं।

यूएन से लौटकर बीवी को बोला शुक्रिया

संयुक्त राष्ट्र में अपने भड़काऊ भाषण के बाद इमरान खान ने अपनी तीसरी पत्नी बुशरा का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान ने दुनियाभर के मुसलमानों को भड़काने, भारतीय मुसलमानों में नफरत पैदा करने के साथ ही परमाणु युद्ध की धमकी भी दी थी। अमेरिका से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर इमरान ने कहा कि जिस तरह से आपने हमारे लिए दुआएं की कि हम कश्मीरियों का केस यूएन में भरपूर तरीके से रख सकें, मैं पूरी कौम का शुक्रिया अदा करता हूं और मैं खासतौर से बुशरा बेगम का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मेरे लिए बड़ी दुआएं कीं।

बीवी से पूछे बगैर कोई काम नहीं करते इमरान

इमरान के जीवन में उनकी तीसरी पत्नी बुशारा का अहम योगदान है। बताया जाता है कि बुशरा इमरान की आध्यात्मिक गुरू भी हैं। इमरान सभी फैसले अपनी पत्नी से पूछकर लेते हैं। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में इमरान ने इस्लाम और आतंकवाद को लेकर जो स्पीच दी थी वो उनकी पत्नी ने ही तैयार की थी। इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी का झुकाव आध्यात्म की तरफ है। पाक मीडिया में खबरें आई थीं कि बुशरा इमरान खान की आध्यात्मिक गुरु हैं। पाकपट्टन में बाबा फरीद गंज शकर में वह एक जानी-मानी पीर हैं और उन्हें ‘पिंकी बीबी’ के नाम से भी बुलाया जाता है।

प्रधानमंत्री बनने के लिए इमरान ने बुशरा से की थी शादी

इमरान उनके भक्त से कम नहीं हैं। वो जैसा कहती हैं इमरान वैसा ही करते हैं। दोनों की पहली बार मुलाकात साल 2015 में लोधरन में एनए-154 सीट के लिए होने वाले चुनाव से पहले हुई थी। जानकारी के अनुसार बुशरा ने कथित तौर पर इमरान से कहा था कि उन्हें पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ शादी करनी होगी। इसके बाद इमरान उनसे शादी कर ली। यही नहीं बुशरा के ही कहने इमरान हाथ में माला लेकर घूमते हैं।

अंधविश्वास में डूबी हैं इमरान की पत्नी बुशरा

पाकिस्तानी मीडिया में प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के बारे में एक से बढ़कर एक सनसनीखेज और रहस्यमयी दावे किए जा रहे हैं। बुशरा के पास 2 जिन्न होने के दावों के बाद अब नया दावा किया जा रहा है कि आईने में उनकी तस्वीर ही नहीं दिखती है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कैपिटल टीवी नाम के एक पाकिस्तानी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में पीएम ऑफिस में हाउस स्टाफ के हवाले से यह दावा किया है। वहीं मई में मशहूर टाइम मैगजीन की एक कवर स्टोरी में पत्रकार ने दावा किया था कि बुशरा बीबी के पास 2 जिन्न हैं और वे उनकी मर्जी के हिसाब से काम करते हैं।

COMMENT