पीएम मोदी के यूएन के सफ़ल दौरे से लौटने पर आज आयोजित होंगे ये कार्यक्रम

Views : 3981  |  0 minutes read
PM-Modi-Returns

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के सात दिवसीय दौरे से आज शनिवार को वापस भारत लौट रहे हैं। अमेरिका और यूएन के सफ़ल दौरे से लौटने पर उनका दिल्ली में भव्य स्वागत होगा। जिसकी तैयारी एक दिन पहले से चल रही है। प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता पीएम के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में विभिन्न राज्यों की संस्कृति को पेश करने वाले कलाकार भी मौजूद होंगे। इसके बाद दिल्ली में उनका एक भव्य रोड शो भी होगा। मोदी के इस रोड शो के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

PM-Modi-Returns

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। भारतीय समयानुसार रात करीब एक बजे वह न्यूयॉर्क से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं। फ्रैंकफर्ट में थोड़ी देर तकनीकी विराम के बाद उनका विमान भारत के लिए उड़ान भरेगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्य के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई बड़े पार्टी नेता पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। दिल्ली बीजेपी महामंत्री राजेश भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सफ़ल अमेरिका दौरे से देश में उत्साह है। ऐसे में हर कोई पीएम का गर्मजोशी से स्वागत करना चाहता है। बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के पास पहुंचेंगे और उनका स्वागत करेंगे।

पीएम आवास तक रास्ते को सजाया

पीएम मोदी जिस रास्ते से अपने आवास पर पहुंचेंगे उस रास्ते को भी सजाया जा चुका है। इसके साथ ही रास्ते के दोनों तरफ एयरपोर्ट से करीब ढाई किलोमीटर तक बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट रोड से खिमैया मार्ग तक होगा। करीब ढाई किलोमीटर के रोड शो के लिए सड़क की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की है। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए सादे कपड़ों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। पुलिसकर्मियों को रोड शो में शामिल किसी भी व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से औचक जांच के लिए तैनात किया जाएगा।

Read More: देश में इतने बड़े वन क्षेत्र पर हो चुका है अवैध कब्जा, तीन राज्यों की हिस्सेदारी 72 फीसदी

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 सितंबर की रात अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हुए ‘हाउडी मोदी’ समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। 21 सितंबर के हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ था। उनके इस सफ़ल कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्टेज शेयर किया था। ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ़ में कई बातें कही थी। इसके बाद नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे। 27 सितंबर को उन्होंने यूएन महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए शानदार भाषण दिया।

COMMENT