केबीसी में कर्मवीर कंटेस्टेंट के रूप में दिखेगी 6 लाख लोगों के जीवन में खुशियां लाने वाली अमला रुइया

Views : 6156  |  0 minutes read
Amla-Ruia

प्रसिद्ध रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी-11) में इस बार कर्मवीर कंटेस्टेंट के रूप में ऐसी महिला आने वाली है, जो करीब 6 लाख लोगों के जीवन में खुशहाली लेकर लाई है। इस महिला का नाम अमला रुइया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्टेड इस शो में अमला पहली बार नज़र आएंगी। हाल में शो का प्रोमो वीडियो जारी किया गया। हालांकि, एपिसोड टेलीकास्ट होने में अभी थोड़ा वक़्त है। यह शुक्रवार को टेलीकास्ट किया जाएगा। शो का प्रोमो यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिसमें रुइया हॉट सीट पर नजर आ रही हैं। ऐसे में लोगों को यह जानने में दिलचस्पी है कि अमला रुइया कौन हैं? आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं..

Jal Devi Amla

अमला का उत्तर प्रदेश में हुआ था जन्म

अमला रुइया का जन्म राजस्थान के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में हुआ था। लेकिन वह काफ़ी समय से महाराष्ट्र के मुंबई शहर स्थित मालाबार हिल एरिया में रहती हैं। अमला को वाटर हार्वेस्टिंग में शानदार काम करने के लिए ‘पानी माता’ और ‘जलदेवी’ जैसे उपनामों से भी जाना जाता है। वह पेशे से सोशल वर्कर हैं और करीब 2 दशक से राजस्थान समेत कई राज्यों के ख़ासकर ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या को दूर करने का काम कर रही हैं।

वर्ष 2000 में ख़बर पढ़कर पहुंची थी राजस्थान

अमला रुइया साल 1999-2000 में सूखे से परेशान राजस्थान के मारवाड़ इलाके की ख़बर अख़बार में पढ़कर मदद के लिए इस राज्य के एक जिले में पहुंची थीं। उन्होंने देखा कि इस जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को पीने और खेती के पानी की बड़ी किल्लत हो रही है। ऐसे में उन्होंने संकल्प लिया कि वे किसी भी तरह वहां पानी पहुंचाकर रहेंगी। रुइया ने एक साक्षात्कार में बताया था, ‘मैंने देखा कि सरकार की ओर से उन सूखाग्रस्त गांवों में पानी के टैंक भेजे जा रहे थे। लेकिन मुझे लगा कि यह समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं है। कोई ऐसा उपाय होना चाहिए, जो कि किसानों को वर्षों तक फायदा दे सके।

Amla-Ruia
518 से ज्यादा गांवों की किस्मत बदल चुकी है अमला

वाटर हार्वेस्टिंग के लिए करीब 20 सालों से काम कर रही अमला रुइया अब तक राजस्थान के 518 से ज्यादा गांवों की किस्मत बदल चुकी हैं। अमला को वर्ष 1999, 2000 और 2003 के भयंकर अकाल और सूखे ने झंकझोर कर रख दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आकार’ की स्थापना की। अमला अपने ट्रस्ट की मदद से अब तक 368 चैक डेम्स बनवा चुकी हैं, जिसका फायदा 6 लाख से अधिक लोग उठा रहे हैं। ये चैक डेम्स वहां के नलकूपों और हैंडपंपों को रिचार्ज करते हैं।

चैक डेम्स बनवाने का करीब 40 फीसदी खर्च किसान वहन करते हैं और बाकी का खर्च रुइया का ट्रस्ट ‘आकार’ उठाता है। अमला रुइया और उनकी टीम अपने प्रयासों को राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के कई गांवों तक पहुंचा चुकी है। उनके प्लान में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरांचल और हरियाणा भी शामिल हैं।

Read More: डोनाल्ड ट्रंप ने जिस एल्विस प्रेस्ली से पीएम मोदी की तुलना की उसे जान लीजिए!

गौरतलब है कि अमला रुइया ने सबसे पहले मंडावर में प्रोजेक्ट शुरु किया था जो सफ़ल रहा था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस काम को आगे बढ़ाते हुए लाखों लोगों की ज़िंदग़ी खुशहाली से भर दी। बता दें, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन में अब तक 2 लोग करोड़पति बन चुके हैं।

COMMENT