बर्थडे: अक्षय कुमार को सास डिंपल कपाड़िया ने समझ लिया था गे, जानिए दिलचस्प कहानी..

Views : 9452  |  4 minutes read
Akshay-Kumar-Biography

‘बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार’ यानि एक्टर अक्षय कुमार का 9 सितंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय कुमार अपने फैंस के बीच ‘अक्की’ के नाम से मशहूर हैं। अभिनेता ने जब से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखे हैं, तब से वह अपनी फिल्मों के जरिए लगातार करोड़ों फिल्म-प्रेमियों का मनोरंजन करते आए हैं। हालांकि, अक्षय की पिछली कुछ फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई हैं। इस ख़ास मौके पर जानिए उनके बारे में कुछ रोचक बातें…

akshay films

राजीव हरिओम भाटिया है अक्षय का असली नाम

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर, 1967 में पंजाब के अमृतसर में हुआ। अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। उनके पिता हरिओम भाटिया सेना में अधिकारी थे। अक्षय की स्कूली पढ़ाई डॉन बोस्को स्कूल, मुंबई में हुईं। कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के गुरु नानक खालसा कॉलेज से कीं। अक्षय को एक्शन में महारत है और वह ताइक्वांडो में ‘ब्लैक बेल्ट’ हैं। उन्होंने बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स की भी क्लासेज ली थी।

akki first phtoshoot pic

अक्षय कुमार को ऐसे मिली थी पहली फिल्म

बैंकॉक से लौटने के बाद अक्षय कुमार ने मॉडलिंग शुरु कर दी थी। मॉडलिंग के साथ अक्षय फिल्मों में भी काम करना चाहते थे। फिल्मों में काम पाने के लिए उन्होंने कई फोटोशूट कराए। फिल्मों में काम मांगने के लिए अक्षय ने कई प्रोड्यूसर्स के ऑफिसों में चक्कर लगाए। अक्षय को पहली फिल्म मिलने का किस्सा बड़ा दिलचस्प है।

हुआ यूं कि एक दिन अक्षय को किसी एड शूट के लिए बेंगलुरु जाना था। गलतफहमी के चलते उनकी फ्लाइट मिस हो गई। उन्हें लगा कि उनकी फ्लाइट शाम की है जो सुबह की थी। अक्षय को अपनी इस गलती के कारण काफी दुख हुआ और रोज की तरह वह प्रोड्यूसर के दफ्तर में जाकर बैठ गए। जहां उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती से हुई और उन्हें फिल्म ‘दीदार’ में लीड रोल के लिए चुना गया।

अक्षय ने खिलाड़ी सीरिज से मचा दिया था तहलका

कॅरियर के शुरुआती दौर में अक्षय कुमार को कुछ खास पहचान नहीं मिली। भले ही उनकी पहली फिल्म ‘दीदार’ थी, मगर फिल्मों में अक्षय ने डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ से किया था। खासतौर पर अक्षय ने अपनी खिलाड़ी सीरिज से तहलका मचाया। इन फिल्मों में अक्षय के दमदार एक्शन और स्टंट ने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में पहचान दिलाईं।

अक्षय ने 8 खिलाड़ी टाइटल की फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘खिलाड़ी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ी 420’ और ‘खिलाड़ी 786’ शामिल हैं। आपको जानकर हैरानी हो मगर अक्षय शुरुआती दौर में करीब आठ बार पर्दे पर ‘विजय’ और सात बार ‘राज’ की भूमिका में नजर आए हैं।

Actor-Akshay-Kumar-

अपने किरदारों को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट किए

अक्षय कुमार ने कॅरियर में कई हिट, सुपरहिट फिल्में दी हैं। अक्षय के लिए साल 2007 गोल्डन ईयर साबित हुआ। इस साल उनकी लगातार 4 फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। जिनमें ‘नमस्ते लंदन’, ‘वेलकम’, ‘भूल-भुलैया’ और ‘हे बेबी’ शामिल हैं। फिल्मी पर्दे पर अक्षय ने अपने किरदारों को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट किए। थ्रिलर, एक्शन, कॉमेडी, रोमांटिक अक्षय ने हर जॉनर की फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है।

एक्शन फिल्मों के अलावा कॉमेडी फिल्मों के जरिए अक्षय ने अपने फैंस का दिल जीता है। पिछले कुछ समय से अक्षय ने एक्शन कॉमेडी से जुदा सामाजिक और देशभक्ति पर आधारित फिल्मों का चयन कर रहे हैं। जो ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रहीं है बल्कि फैंस का दिल जीतने में भी कामयाब रहीं है।

शादी से पहले अफेयर को लेकर चर्चा में रहे अक्षय

बॉलीवुड में अक्षय कुमार ‘प्लेबॉय हीरो’ के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें से ज्यादातर में उनका अपनी को-एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ता रहा है। शादी से पहले अक्षय का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, जिनमें पूजा बत्रा, शिल्पा शेट्टी, रेखा, प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन जैसे नाम शामिल हैं। अक्षय कुमार ने वर्ष 2001 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कीं। दोनों के एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है। अक्षय बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं।

akshay-kumar-mother-in-law

ट्विंकल की मां ने शादी के लिए अक्षय के सामने रखी थी शर्त

साल 2016 में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अक्षय और ट्विंकल बतौर गेस्ट पहुंचे थे, यहां इन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। दरअसल, ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने शादी के लिए अक्षय के सामने एक शर्त रखी थी, क्योंकि डिंपल को लगता था कि अक्षय गे हैं।

कॉफी विद करण शो में ट्विंकल ने बताया कि कैसे उनकी मम्मी डिंपल कपाड़िया अक्षय कुमार को गे समझती थी। क्योंकि उन्हें उनकी किसी जर्नलिस्ट दोस्त ने ऐसा कहा था। दोनों की शादी की जब बात आगे बढ़ने लगी, तब डिंपल ने अक्षय के बारे में पूरी जांच पड़ताल करवाई थी।

5 फिल्में हैं अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनकी 5 फिल्में कतार में हैं। इनमें से कुछ फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं, वहीं कुछ की शूटिंग चल रही या होनी बाकी है। अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में ‘राम सेतु’ , ‘सेल्फी’, ‘ओएमजी-2’ और ‘कैप्सूल गिल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी हालिया फिल्में ’सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘कटपुतली’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।

Read Also: विवेक ओबेरॉय को पहली फिल्म के लिए मिला था फिल्मफेयर ‘बेस्ट डेब्यू एक्टर’ का अवॉर्ड

COMMENT