‘सेक्रेड गेम्स 2’ की दीवानगी, बनने लगे मीम्स, सीरीज हुई लीक का शिकार

Views : 4755  |  0 minutes read

दर्शकों को यदि कोई शो या मूवी पसंद आती है तो फिर वे दीवानगी की हद तक प्यार लुटाते हैं। ऐसा ही दीवानगी इन दिनों वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को लेकर दिख रही है। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को इस सीरीज का सैकंड पार्ट रिलीज हुआ और यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। एक तरफ जहां एपिसोड को लेकर लोग बातें कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का फेवरिट टाइम पास मीम्स भी इस पर बन रहे हैं। सोशल साइट पर एपिसोड और कैरेक्टर्स से जुड़े जोक्स वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि दूसरे सीज़न में आठ एपिसोड हैं। हर एपिसोड क़रीब एक घंटे का है। ‘सेक्रेड गेम्स सीज़न-2’ की कहानी गणेश गायतोंडे के केन्या जाने से शुरू होती है।

गौरतलब है कि जहां कुछ दर्शकों को यह शो काफी पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोगों को दूसरा पार्ट में मजा नहीं आ रहा है। लोगों के अनुसार पहला पार्ट जितना अच्छा था उसके कम्पेरिजन में दूसरे पार्ट में इतना आनंद नहीं आया।

आइए कुछ मीम्स पर नज़र डालते हैं

https://twitter.com/chaandler_bong/status/1162242065691922432

https://twitter.com/HappuDroga3/status/1162079337048244224

लीक हो गए एपिसोड

उधर, जब कुछ फेमस होता है तो उसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। खबर है कि तमिल रॉकर्स ने ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को लीक कर दिया है। इस बात से शो के मेकर्स खासे परेशान हैं क्योंकि इससे सीधे तौर पर उनकी व्यूअरशिप पर असर पड़ेगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इस साइट को ब्लॉक करने की खबर आई थी लेकिन यह साइट अब भी सक्रिय है और मूवीज और शोज लीक कर रही है।

COMMENT