राजा ने 24 साल छोटी बीवी को दिया तलाक, कहा बच्चे का पिता कोई और!

Views : 4727  |  0 minutes read

मलेशिया के पूर्व राजा सुल्तान मोहम्मद वी ने अपने से 24 साल छोटी रूसी ब्यूटी क्वीन से निकाह करने के लिए अपना राजपाट तक छोड़ दिया था। उस समय सुल्तान और रूसी मॉडल रिहाना ओक्साना की शादी भी काफी चर्चा में आई थी। शादी के एक साल बाद ही इन दोनों के तलाक की खबर भी आ गई।

सुल्तान को शक है कि बच्चा दूसरे का है

अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सुल्तान मोहम्मद वी ने अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका जताई है। सुल्तान ने कहा कि जिस बच्चे को रिहाना ने कुछ महीने पहले ही जन्म दिया है, उनको शक है कि ये बच्चा उनका नहीं है। सुल्तान मोहम्मद वी ने इस वजह से ही अपनी बीवी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिया। उनके वकील ने इस केस में कहा है कि अभी इस बच्चे का जैविक पिता कौन है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। सुल्तान मोहम्मद वी के वकील कोह तियान हुआ ने ये भी कहा है कि इनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।


शादी के लिए राजा ने छोड़ दिया था राजपाट

51 साल के राजा सुल्तान मोहम्मद वी ने 27 साल की रिहाना ओक्साना से छिपकर शादी की थी। रिहाना की कुछ बोल्ड तस्वीरें भी वायरल हुई जिसके बाद सुल्तान को अपनी राज गदृी छोड़नी पड़ी। रिहाना ने मई में बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम इस्मायल लॉयन रखा गया था।

इस मामले में रिहाना तलाक की खबरों से इनकार कर रही हैं। 6 जुलाई को ही रिहाना ने सुल्तान के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इससे पहले भी रिहाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि उनका बेटा बड़ा होकर राजा बनेगा। मगर सुल्तान के वकील ने दोनों के बीच हुए तलाक को लेकर पुष्टि की।

COMMENT