देश की रक्षा के ख़ातिर उनके परिवार के हर सदस्य की अंतिम सांस तक कुर्बान हैं, इस बात को शहीद औरंगजेब के परिवार ने साबित कर दिखा दिया है। इंडियन आर्मी के इस जांबाज शेर की बहादुरी के बारे में तो हर कोई जानता होगा। शहीद औरंगजेब की पिछले साल 14 जून को आतंकियों ने उस वक़्त अगवा कर हत्या कर दी थी, जब वह ईद मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे। आंतकियों ने राइफल के दम पर उनका एक वीडियो बनाया, जिसमें वह अपनी मौत के सामने भी बिल्कुल निडर होकर बहादुरी से जवाब दे रहे थे। बाद में वायरल हुए औरंगजेब के इस वीडियो में उनकी दिलेरी की पूरे हिंदुस्तान ने मिसाल दी थीं। बता दें, शहीद औरंगजेब को बीते साल मरणोपरांत शौर्य चक्र भी प्रदान किया गया था।
अब शहीद औरंगजेब के दो छोटे भाई मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर ने भी इंडियन आर्मी जॉइन कर देश सेवा का जज़्बा दिखाया है। जम्मू- कश्मीर के बकरवाल गुज्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ का सीना अपने दोनों छोटे बेटों को सेना में भेजकर गर्व से चौड़ा हो गया है। (बता दें, बकरवाल गुज्जर समुदाय देशभक्त कौम मानी जाती है और कारगिल युद्ध में भारतीय सेना को कई अहम सूचना देने में इनकी बड़ी भूमिका रही थीं)। शहीद के पिता हनीफ खुद भी भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं।
शहीद के दोनों छोटे भाईयों की चल रही है ट्रेनिंग
शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ के मुताबिक़, उनके शहीद बेटे से छोटे उसके दोनों बेटे मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर मातृभूमि की रक्षा करने के लिए सेना में भर्ती हो गए हैं और इस समय उनकी ट्रेनिंग चल रही है। शहीद औरंगजेब के दोनों भाइयों का कहना है कि ‘जैसे भाई ने देश के ख़ातिर जान दे दी, वैसे हम भी जान देने के लिये तैयार हैं। हम भाई की मौत का बदला लेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। उल्लेखनीय है कि आतंकियों के अगवा करने के बाद शहीद औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव पुलवामा से बरामद हुआ था। वह अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे। औरंगजेब पुंछ जिले के रहने वाले थे। उनकी अंतिम यात्रा में उनके जज़्बे को सलाम करने भारी भीड़ उमड़ी थी।
Read More: बर्थडे स्पेशल: ऑस्ट्रेलिया में 6 विकेट लेने वाले एकमात्र स्पिनर है युजवेंद्र चहल
चार भाई सेना में हो चुके भर्ती, चाचा को आतंकियों ने बनाया था निशाना
राष्ट्र भक्त इस परिवार के बारे में जानेंगे तो पता चलता है कि इनका पूरा परिवार ही मां भारती की रक्षा के लिए हैं। सिर्फ़ शहीद औरंगजेब ही नहीं उनके चाचा भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर चुके हैं। औरंगजेब के चाचा भारतीय सेना के जांबाज सिपाही थे, वर्ष 2004 में आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला था। औरंगजेब के पिता मोहम्मद खुद सेना से रिटायर्ड हैं और उनके 5 बेटे हैं। जिनमें से अब तक चार भाई भारतीय सेना में शामिल हो चुके हैं। औरंगजेब के बड़े भाई भी इंडियन आर्मी में हैं। औरंगजेब के सबसे छोटे भाई मोहम्मद असन ने भी सेना में जाने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वो सेना मे भर्ती हो कर भाई का बदला लेंगे और कश्मीर में चुन-चुन कर आतंकवादियों को मारेंगे। ऐसे देश भक्त परिवार को पूरे राष्ट्र का सलाम। शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ की हिम्मत को सैल्यूट।
J&K: Mohd Tariq & Mohd Shabbir, brothers of Army personnel Aurangzeb join Indian Army during Enrolment Parade of 100 New Recruits, today in Rajouri. Aurangzeb was abducted & later killed by terrorists, when he was on his way home on June 14, 2018. pic.twitter.com/KhZjow9N1k
— ANI (@ANI) July 22, 2019