अब भी नोट छाप रही है ‘कबीर सिंह’, वीकेंड में जा सकती है 270 करोड़ पार

Views : 3387  |  0 minutes read

कई बार शायद निर्माता और निर्देशक को भी अंदाजा नहीं होता कि उनकी कोई फिल्म लगातार बेहतर बिजनेस कर लेगी। उम्मीद से ज्यादा मिलना शायद इसी को कहते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ निर्देशक संदीप रेडी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के साथ। फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली। फिर दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हुआ जो दूसरे, तीसरे और चौथे हफ्ते तक चलता रहा। इस फिल्म के बाद यूं तो और भी कई फिल्म रिलीज हो गईं लेकिन सिनेमाघरों में अब भी इसके कुछ शोज चल रहे हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म वीकेंड में तो अच्छा कर ही रही है, साथ ही वीक डेज में भी बिजनेस जनरेट कर रही है। इसके अलावा फिल्म अब भी करोड़ों कमा कर दे रही है।

​21 जून को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 267.29 करोड़ का ​व्यवसाय कर चुकी है, जो अपने आप में इस साल का कीर्तिमान बन चुका है। 29वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 1.03 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म का बिजनेस और भी ज्यादा हो सकता है और फिल्म 270 करोड़ रुपए का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है। फिल्म अब भी ‘सुपर 30’ और ‘द लॉयन किंग’ को टक्कर दे रही है।

गौरतलब है कि गुस्सैल डॉक्टर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं।

COMMENT