झाड़ू वाली फोटो पर हेमा मालिनी की चुटकी लेना पड़ा भारी, हाथ जोड़ माफी मांगते दिखे धर्मेंद्र !

Views : 5767  |  0 minutes read

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर संसद भवन के बाहर बीजेपी के सांसदों की झाड़ू लगाते फोटो खूब वायरल हुई। सभी ने अपनी मर्जी से कैप्शन देकर फोटो को आगे सरकाया। मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी का झाड़ू लगाने का नौसिखिया अंदाज काफी चर्चा में रहा। इस अंदाज की बदौलत सोशल मीडिया पर मीम आर्मी ने मीम्स की लाइन लगा दी।

यहां तक तो ठीक था, आजकल ट्रोल होना कौनसी बड़ी बात रही है, पर हेमा मालिनी की इस फोटो पर उनके पति धर्मेंद्र ने कमेंट करके बैठे-बिठाए पंगा ले लिया। धर्मेंद्र ने झाड़ू लगाती हेमा को “अनाड़ी” बताया, लेकिन अब इस बात के लिए वो हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं।

सारा मामला एक फैन को जवाब देने के चक्कर में शुरू हुआ। झाड़ू वाली फोटो पर एक फैन ने धर्मेंद्र से पूछा ”सर, मैडम ने कभी जिंदगी में झाड़ू उठाई है क्या?” धर्मेंद्र ने जवाब दिया “हां फिल्मों में, मुझे भी अनाड़ी लग रही थी, पर मैंने बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया है, मैं झाड़ू में माहिर था. I love cleanliness”

इसके बाद अब धर्मेंद्र ने फिर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए देखे जा सकते हैं और इस बार कैप्शन लिखा है ”कुछ भी कह बैठता हूं…कुछ भी की भावना को… कुछ भी समझ बैठते हैं यार लोग… ट्वीट बादशाह. कुछ भी किया… बात झाड़ू की भी… तौबा तौबा… कभी ना करूंगा.. हमका माफी दई दो मालिक.”

मतलब साफ जाहिर है धर्मेंद्र को अब अपनी अनाड़ी वाली बात के लिए पछतावा है और वो इसके लिए माफी मांग रहे हैं।

COMMENT