पूजा बत्रा ने बॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी, देखिए हनीमून की तस्वीरें और वीडियो…

Views : 8825  |  0 minutes read

90 के दशक की जानी—मानी अभिनेत्री पूजा बत्रा ने अपने बॉयफ्रेंड नवाब शाह से गुपचुप शादी रचा ली है। ये शादी अभी तक रजिस्टर नहीं हुई है। दोनों ने पारंपरिक रीति रिवाजों से मंदिर में शादी की है। नवाब शाह भी फिल्म में अभिनय करते हैं। पूजा बत्रा ‘हसीना मान जाएगी’, ‘विरासत’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’,जोडी नंबर वन और ‘विश्वविधाता’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। पूजा और नवाब शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ही शादी का खुलासा किया।

https://www.instagram.com/p/BzxJzVrhjqM/?utm_source=ig_web_copy_link

शादी के बाद ये दोनों हॉलिडे पर हैं। दोनों ने फैशन फोटोग्राफर बंटी प्रशांत से अपना इंटीमेंट फोटो शूट भी करवाया है। इस तस्वीरों में पूजा बत्रा बिकनी में नजर आ रही है। बंटी प्रशांत ने इस इंटीमेट शूट का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/BzxoDLCgqFw/?utm_source=ig_web_copy_link

पूजा बत्रा के हसबैंड नवाब शाह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर हनीमून की तस्वीरें शेयर की है। साथ ही शाह ने एक बूमबर्ग भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/BzvZKqOgXHX/?utm_source=ig_web_copy_link

 

इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नवाब शाह ने लिखा ‘एक ऐसी स्टोरी, जिसपर फिल्म बनाई जा सकती है।’

https://www.instagram.com/p/BzgGfQ9gwD4/?utm_source=ig_web_copy_link

नवाब शाह ने पूजा बत्रा से अपने रिलेशन का खुलासा ईद पर उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ही कर दिया था। इस फोटो को शेयर करते हुए नवाब साहब ने लिखा ‘करीब 46 साल लगे मुझे इसके लिए तैयार होने में और अब मेरा साथी आ गया है, ईद मुबारक।’

https://www.instagram.com/p/By5HENlg5Qr/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/ByiEev4Ai8O/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/ByUdDwPgQdR/?utm_source=ig_web_copy_link

यहां देखिए बंटी प्रशांत पर पोस्ट पूजा का इंटीमेट वीडियो-;

https://www.instagram.com/p/BzeqgG1nO0p/?utm_source=ig_web_copy_link

COMMENT