फूड डिलीवरी ऐप जोमेटो का ने एक ऐसा मजेदार ट्विट किया जिसके बाद सभी दूसरी कंपनी इसको फॉलो कर रही हैं। साथ ही जोमेटो के इस मजेदार ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बरसात होने लगी। आप भी इस ट्विट को पढ़कर हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। बुधवार को फूड डिलीवरी ऐप्प जोमोटो ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें चेंज के लिए घर का खाना भी खा लेना चाहिए। ऐसी सलाह वो भी फूड डिलीवरी ऐप्प से सुनकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और तो और दूसरे ब्रांड्स ने भी इस ट्वीट को कॉपी किया।
https://twitter.com/ZomatoIN/status/1146337153674174465
इस मजेदार ट्वीट को अब तक 19 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। यही नहीं इस ट्वीट पर न सिर्फ लोगों की बल्कि दूसरे ब्रांड और कंपनियों की प्रतिक्रिया भी आई। लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने जोमेटो को कॉपी करते हुए अपने बिजनेस के उलट कोई ट्विट किया।
यू ट्यूब ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि कभी-कभी रात को तीन बजे फोन साइड में रखकर सो जाना चाहिए।
Guys, kabhi kabhi raat ke 3 baje, phone side pe rakh ke 😴 jaana chahiye https://t.co/pnhLejzVBK
— YouTube India (@YouTubeIndia) July 5, 2019
वहीं अमेजन प्राइम ने लिखा कि कभी-कभी केबल नेटवर्क पर भी चैनल देखने चाहिए।
guys, kabhi kabhi cable pe bhi kuch dekh lena chahiye https://t.co/HKxxCUfMc2
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 4, 2019
ट्रैवल वेबसाइट आईएक्सीगो ने लिखा कि कभी—कभी घर पर भी रहना चाहिए।
Guys, kabhi kabhi ghar par bhi baithna chahiye! https://t.co/pVHLU6A3KY
— ixigo (@ixigo) July 5, 2019
बिल पेमेंट कंपनी मोबीक्विक ने ट्विट किया कि कभी-कभी लाइन में खड़े रहकर भी बिल जमा कराना चाहिए।
Guys, kabhi kabhi queue me lag ke bhi Electricity bill pay kar dena chahiye https://t.co/PGYkM8pNAW
— MobiKwik (@MobiKwik) July 5, 2019
डॉबर हाजमोला ने लिखा कि हमको कुछ बातें खुद भी हजम कर लेनी चाहिए। अब जब सभी कंपनिया जोमेटो के इस ट्विट का मजाक उड़ाते हुए ऐसे ट्विट कर रही थी तब जोमेटो ने एक आखिरी ट्विट करके इन सभी की बोलती बंद कर दी।
https://twitter.com/ZomatoIN/status/1148099136656412672
जोमेटो ने इन सभी का स्क्रीनशॉट लिया और लिखा कि दोस्तों कभी कभी खुद भी अच्छे ट्विट सोच लेने चाहिए।