पतंजलि की सेहत सुधारने के लिए नुस्खे के तौर पर ऑफर्स का सहारा, 50% तक की छूट

Views : 8224  |  0 minutes read

एक वक्त था जब इंडिया के लोकल ब्रांड के नाम से फेमस हुआ पतंजलि मार्केट पर राज कर रहा था। लोगों के बीच बढ़ती रुचि ने कम्पनी को टॉप पर पहुंचा दिया था। इस कम्पनी के बढ़ते बाज़ार के कारण दूसरी कम्पनियों ने अलग तरह से मार्केट स्ट्रेटजी अपनाना शुरू कर दिया था। लेकिन हर दिन एक से नहीं रहते। ऐसा ही कुछ इन दिनों बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि के साथ हो रहा है। मार्केट के टॉप पर पहुंच चुकी पतंजलि की सेहत इन दिनों खराब चल रही है और इस सेहत को सुधारने के लिए कम्पनी कॉम्बो ऑफर लेकर आई है।

आपको बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद ने पहली बार स्पेशल ऑफर पेश किए हैं। इन ऑफर्स के तहत 50 फीसदी छूट पर पतंजलि के उत्पाद लिए जा सकते हैं। वहीं कुछ उत्पादों पर तो पर ‘बाय 3 गेट 3 फ्री’ जैसे ऑफर भी दिए गए हैं। यहां खास बात यह है कि अब तक पतंजलि ने कभी भी ऑफर नहीं दिए थे लेकिन पहली बार कंपनी ऑफर लेकर आई है। इन ऑफर्स का फायदा फूड कैटेगरी के तहत जूस, आटा, तेल, ओट्स और रेडी टू ईट फूड्स उत्पादों की खरीदारी पर मिलेगा। इसके अलावा शैंपू, फेसवॉश और अन्य पर्सनल केयर उत्पाद पर कॉम्बो ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। हालांकि इन ऑफरों का फायदा चुनिंदा शहरों में ही दिया जा रहा है।


पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण के अनुसार कंपनी इस समय सुस्ती के दौर से गुजर रही है और उसकी ग्रोथ बहुत धीमी रही। ग्रामीण इलाकों में स्लोडाउन की वजह से बिक्री कम हुई है। स्लोडाउन का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो जाएगा। हालांकि हर्बल और नेचुरल प्रॉडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है और जल्द ही इसकी खपत बढ़ेगी। फएमसीजी लोगों की आम जरूरतों में है इसलिए इन चीजों में लोगों की दिलचस्पी के कारण इसका बाज़ार निकट भविष्य में नीचे नहीं जाएगा।

स्टॉक निकालने की कवायद

घटती बिक्री के कारण पतंजलि के पास पिछला स्टॉक भी जमा हो गया है। कंपनी चाहती है कि यह स्टॉक जल्द से जल्द निकल जाए। पतंजलि के उत्पादों की बिक्री पिछले दो साल से कम हो रही है। पतंजलि आयुर्वेद ने वित्त वर्ष 2017 की तुलना में वित्त वर्ष 2018 में 10 फीसदी आमदनी में गिरावट की बात अपनी रिपोर्ट में बताई थी।

COMMENT