कभी हेयर स्टाइल तो कभी दाढ़ी…’कबीर सिंह’ का हर लुक फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है !

Views : 11046  |  0 minutes read
shahid-kapoor-

किसी भी देश की युवा बिरादरी इतनी सॉफ्ट होती है कि उसको आप जिस रास्ते ले जाएंगे वो वहां से ही आगे की गलियां निकाल लेंगे। जैसे राजनीति बरगलाने का काम करती है तो फिल्में उनकी जिंदगी को कई बदलावों में ले आती हैं। खासकर फैशन स्टेटमेंट और स्टाइल तो आजकल फिल्मों की ही देन है।

चलिए सीधे पॉइंट पर आते हैं। अभिनेता शाहिद कपूर की बात कर रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘जब वी मेट’ से लेकर सुपरहिट ‘कबीर सिंह’ तक का सफर पूरा कर लिया है।

शाहिद की फिल्मों में उनके किरदार में घुस जाने की चर्चाएं तो होती है, इसके उलट हर फिल्म के बाद उनके लुक का खुमार भी लोगों पर काफी दिनों तक चढ़ा रहता है। खासकर युवाओं में शाहिद के लुक को लेकर बहुत क्रेज रहता है।

हाल में आई शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के बाद जहां उनकी एक्टिंग का लोहा हर कोई मान रहा है वहीं उनकी बड़ी दाढ़ी और लंबे बाल वाले लुक को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

आइए एक नजर डालते हैं कब-कब शाहिद कपूर ने अपने लुक और स्टाइल से लोगों को दीवाना किया।

हैदर आई तो कितने ही लड़के सिर मुंडवा कर घूमते थे !

शाहिद की फिल्म ‘हैदर’ में उन्होंने देसी हेमलेट का किरदार निभाया। फिल्‍म तो अच्छी चली ही इसके साथ ही शाहिद के लुक के सामने भी जनता पूरी तरह से सरेंडर हो गई थी। फिल्म में शाहिद ने हल्के बाल रखे थे, करीब-करीब पूरा सिर ही मुंडवाया हुआ था, और लंबी दाढ़ी थी।

कश्मीर की वादियों में शाहिद ने फैन्स की खूब वाहवाही लूटी। जैसे सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ और आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ के लुक में लोग कई दिन घूमते थे, ठीक शाहिद के लुक्स में भी वो ही बात दिखाई देती है।

उड़ता पंजाब में दिखा था धाकड़ अंदाज

पंजाबी रॉकस्टार टॉमी सिंह के बोल्ड अंदाज को कोई कैसे भूल सकता है। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के आने के कुछ ही दिनों में शाहिद के लंबे बालों वाला दिलचस्प लुक यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर हो गया।

‘कबीर सिंह’ में फिर आए दाढ़ी वाले शाहिद कपूर

फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर ने किलर लुक, एट्टीट्यूड और स्‍वैग…इन तीनों चीजों को कबीर बनकर एक साथ बड़े पर्दे पर उतारा। फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही काफी एप्रिशिएट किया जा रहा है।

इसके अलावा ‘आर. राजकुमार’ में लंबे बाल वाले शाहिद हों या फिल्म ‘शानदार’ में हल्की दाढ़ी वाला कूल लुक हो…शाहिद की हर स्टाइल को लोग फॉलो करते हैं।

COMMENT