गुस्सैल ‘कबीर सिंह’ आ गया दर्शकों को पसंद, सिर्फ ​3 दिन में इतने करोड़ का बिजनेस!

Views : 4196  |  0 minutes read

बॉलीवुड में लव एक हिट फॉर्मुला हमेशा से रहा है। जब इस लव को डिफरेंट एंगल दिया जाता है तो दर्शकों को यह और भी पसंद आता है। इसका उदाहरण इन दिनों बॉक्स आॅफिस पर देखने को मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘क​बीर सिंह’ की। फिल्म की स्टोरी लाइन, कटेंट, थीम, प्रजेंटेशन को लेकर भले ही समीक्षकों और दूसरे लोगों ने अपनी तीखी बाते रखी हों लेकिन हकीकत यह है कि दर्शकों को यह फिल्म जम गई है। खासकर युवाओं को। नए दौर का युवा इस फिल्म को अपने करीब मान रहा है या यूं कहें कि वे खुद को इस फिल्म से जोड़ पा रहे हैं।

जाहिर बात है जब दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है तो इसका कलेक्शन भी बेहतर ही होगा। फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड 20.21 करोड़ का बिजनेस किया था। यह शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी के कॅरियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। खास बात यह है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है और फिल्म के सभी शो फुल जा रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘कबीर सिंह’ साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। हिंदी में बनाई गई इस फिल्म को भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही निर्देशित किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ ने 51 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसका बजट 4-5 करोड़ रुपये था।

संडे को हुआ फायदा


‘कबीर सिंह’ के टक्कर में कोई फिल्म नहीं थी। ऐसे में इस फिल्म को सीधा—सीधा फायदा हुआ। दूसरे दिन जहां फिल्म ने 22.71 करोड़ की कमाई की वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 27.91 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म की संडे तक कुल कमाई 70.83 करोड़ रुपए रही।

शाहिद-कियारा दोनों के लिए बनी लकी


यह फिल्म लीड एक्टर्स शाहिद और कियारा दोनों के लिए ही लकी साबित हो रही है। फिल्म में शाहिद का अलग अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। समीक्षक भी मान रहे हैं कि एक्टर के तौर पर शाहिद इस फिल्म के साथ ग्रो करते नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म शाहिद के कॅरियर को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाएगी। वहीं कियारा पिछले लम्बे समय से एक हिट फिल्म की आस लगाए बैठी थीं। उनके लिए ​भी य​ह फिल्म खास बन गई है। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की उनकी राह अब थोड़ी आसान हो जाएगी।

COMMENT