भारत बनाम अफगानिस्तानः विश्व कप में पहली बार भिड़ेगी दोनों टीमें, अब तक का यह रहा है रिकाॅर्ड

Views : 5179  |  0 minutes read

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 12वें संस्करण में आज शनिवार को भारत अपना पांचवां मुकाबला खेलेगा। विश्व कप 2019 का यह 28वां मैच होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच साउथेम्प्टन के रोज बाॅउल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। दूसरी बार विश्व कप में भाग ले रही अफगानिस्तान की टीम को जहां इस विश्व कप में अपनी पहली जीत का इंतजार है। वहीं, टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने अब तक खेले चार में से 3 मैचों में जीत हासिल की है और उसका एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। रोज बाउल स्टेडियम की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को इसी मैदान पर हराया था।

chaltapurza.com

विश्व कप में पहली बार होगा आमना-सामना

क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम और अफगानिस्तान एक दूसरे के सामने खेलने उतरेगी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसे बहुत ही कम ऐसे मौके आए जब दोनों टीमों के बीच मैच या द्विपक्षीय सीरीज खेली गई। दोनों टीमें के बीच अंतिम मुकाबला एशिया कप के दौरान खेला गया था। मौजूदा वक्त की बात करें तो भारतीय टीम अफगानिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है। भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ यह मैच एक बेहतरीन मैच प्रैक्टिस से ज्यादा कुछ भी नहीं है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि एशिया कप के मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत के साथ ड्रॉ कराया था।

chaltapurza.com

वनडे क्रिकेट में अब तक दो बार भिड़ी हैं दोनों टीमें

भारत और अफगानिस्तान की टीम का अब तक दो बार वनडे क्रिकेट में भिड़ी हैं। दोनों ही मुकाबले एशिया कप में खेले गए। पहली बार दोनों टीमें पांच मार्च, 2014 को मैदान में भिड़ी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान टीम को 8 विकेट से मात दी थी। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगान टीम पहले खेलते हुए 45.2 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रन बनाने थे जिसे शिखर धवन और अजिंक्ये रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था।

chaltapurza.com

भारत और अफगानिस्तान दूसरी बार 25 सितंबर, 2018 को एशिया कप में आमने-सामने हुए। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे। टीम इंडिया इस मैच में 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार दोनों टीमें के बीच यह दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा।

Read More: एटीएम कार्ड क्लोनिंग हो जाए तो ऐसे वापस पा सकते हैं अपना पूरा पैसा!

कैसा रहेगा आज साउथेम्पटन का मौसम?

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में अब तक खेले गए मैचों में से कुछ मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। कुछ मुकाबलों में बारिश ने रूक रूक कर अपना दखल जारी रखा, जिससे मैच खेलने वाली टीमों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को साउथेम्पटन में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। यहां शनिवार को बारिश की संभावना नहीं है, रविवार को यहां बारिश हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड में इस वक़्त बारिश नहीं होती है। लेकिन इस साल यहां रिकाॅर्ड बारिश हो रही है। जबकि पिछले साल जून में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई।

COMMENT