अमिताभ बच्चन, अदनान सामी को तुर्की के हैकिंग ग्रुप ने क्यों निशाना बनाया, कौन हैं ये लोग?

Views : 4526  |  0 minutes read

जैसा कि सुर्खियों में था अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट सोमवार रात हैक कर लिया गया था। इसके कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिंगर अदनान सामी का अकाउंट भी हैकर्स की चपेट में आ गया। खुद को Ayyildiz टिम साइबर आर्मी कहने वाले एक ग्रुप ने दोनों हैकिंग की जिम्मेदारी ली।

Ayyildiz टिम साइबर आर्मी आखिर है क्या?

Ayyildiz टिम जो असल में ‘स्टार और क्रिसेंट’ है एक तुर्की का हैकिंग ग्रुप है जिसे 2002 में बनाया गया था। इससे पहले इसी ग्रुप ने एक अकाउंट हैक किया था उन्होंने एक मैसेज छोड़ा था कि उनका मुख्य काम साइबर हमलों से तुर्की रिपब्लिक की रक्षा करना है और आतंकवादी संगठनों का मुकाबला करना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसे ग्रुप्स के सदस्य खुद को “हैक्टिविस्ट” कहते हैं जो मानते हैं कि वे आभासी दुनिया में एक्टिविस्ट के रूप में काम करते हैं।

ऐसे ग्रुप्स कैसे काम करते हैं, इससे उन्हें आखिर क्या मिलता है?

आम तौर पर ये ग्रुप्स ऐसे नेटवर्क में हैक करेंगे जिनसे बड़ा मीडिया प्रचार मिलेगा जिसके बाद वे एक मैसेज इसके जरिए डाल सकते हैं। उदाहरण के लिए, अभिनेता अमिताभ बच्चन के मामले में उन्होंने अकाउंट पर एक मैसेज दिया जिसमें दावा किया गया था कि आइसलैंड द्वारा तुर्की फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।

कुछ मामलों में वे किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ भी अकाउंट को हैक करते हैं जिसके बारे में उनका मानना है कि वह गलत कामों में शामिल है। उन्होंने अदनान सामी को निशाना बनाया क्योंकि उनका मानना था कि उन्होंने अपने ‘भाई देश’ पाकिस्तान के साथ विश्वासघात किया है। सामी जो एक पाकिस्तानी नागरिक थे और बाद में उन्होंने भारतीय नागरिक बनने के लिए पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ दी।

क्या इस ग्रुप ने अतीत में अन्य भारतीय अकाउंट्स को टारगेट किया है?

Ayyildiz टिम साइबर सेना ने इससे पहले भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता, अभिनेता अनुपम खेर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और अन्य लोगों के अकाउंट भी हैक किए थे। इस ग्रुप ने अभिनेता शाहिद कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैक कर लिया था और संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी को बुरा दिखाने के लिए उनकी आलोचना की थी। उन्होंने “आई लव यू, कैटरीना कैफ” के साथ कैटरीना कैफ की तस्वीर भी लगाई।

क्या इस बात का पता चला है कि वे अकाउंट हैक करते कैसे हैं?

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे अभी भी यह पता लगाने की प्रक्रिया में हैं कि ग्रुप अकाउंट्स को कैसे हैक कर पाए। पहले ग्रुप ने स्वपन दास गुप्ता के खाते से अनुपम खेर को मैसेज भेजा और जब खेर ने डीएम पर क्लिक किया तो उनके खाते से छेड़छाड़ की गई। स्वपन दास का अकाउंट उन्होंने पहले ही हैक कर लिया था।

पुलिस अब यह जाँचने की कोशिश कर रही है कि क्या बच्चन या सामी ने भी ऐसे फ़िशिंग लिंक पर भी क्लिक किया जिसके कारण उनका अकाउंट हैक हुआ। फ़िशिंग लिंक में एक वायरस होता है जो सक्रिय होता है और पासवर्ड जैसी जानकारी शेयर कर सकता है। बच्चन के पासवर्ड को हैक किए जाने के कुछ मिनटों के भीतर डार्क वेब पर सर्कुलेट कर दिया गया था।

COMMENT