ICC क्रिकेट विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं?

Views : 5160  |  0 minutes read
chaltapurza.com

क्रिकेट का महाकुंभ शुरू में अब मात्र दो दिन और शेष रह गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा आयोजित होने वाला यह क्रिकेट का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है। यह बारहवां क्रिकेट विश्वकप है और इस बार इसकी मेजबानी इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड कर रहा है। हर विश्वकप में कई रिकॉर्ड बनते और ​टूटते हैं लेकिन, कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन के दम पर ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं जिसे अगले कई वर्षों या विश्वकप में तोड़ना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होता। आज हम उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनके नाम आईसीसी विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। नीचे जानिये इस सूची में पहले नम्बर पर कौनसा गेंदबाज है..

chaltapurza.com

1. ग्लेन मैक्ग्रा

अपने समय में विश्व के सभी प्रमुख बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर आता है। सन् 1996 और 2007 के बीच मैक्ग्रा ने विश्व कप में 39 मैच खेले। उन्होंने इन मैचों की सभी पारियों में गेंदबाजी करते हुए 325.5 ओवरों में कुल 71 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान मैक्ग्रा ने मात्र 1 हजार 292 रन दिए और 42 ओवर मेडन भी फेके हैं। विश्वकप के मैचों में ग्लेन मैक्ग्रा की इकॉनोमी 3.96 है। वहीं उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 27.5 है। उनका विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट हासिल करना रहा है।

chaltapurza.com

2. मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। मुरलीधरन ने 1996 से 2011 के बीच अपने 40 विश्व कप मैचों की 39 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 343.3 ओवर में कुल 68 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल एक हजार तीन सौ पैत्तीस रन खर्च किए हैं और 42 ओवर मेडन भी फेके हैं। उनका विश्वकप में इकॉनमी रेट 3.88 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 30.3 है। मुरलीधरन का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 19 रन खर्च कर चार विकेट लेना रहा है।

chaltapurza.com

3. वसीम अकरम

इस सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के स्विंग सरताज रहे वसीम अकरम का नाम आता है। उन्होंने 1987 से 2003 के बीच 38 विश्वकप मैचों की 36 पारियों में गेंदबाजी का मौका मिला। इस दौरान अकरम ने 324.3 ओवरों में 1 हजार 311 रन खर्च करते हुए कुल 55 विकेट झटके हैं। विश्वकप में उनके नाम 17 ओवर मेडन भी हैं। अकरम का बॉलिंग स्ट्राइक रेट 35.4 है जबकि इकॉनमी 4.04 रही है। उनका विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा है।

chaltapurza.com

4. चामिंडा वास

क्रिकेट विश्वकप के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास का नाम अंकित हैं। वास ने 1996 से 2007 के बीच अपने 31 विश्वकप मैचों की 31 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 261.4 ओवर में कुल 49 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्हें 1 हजार 40 रन खर्च भी करने पड़े हैं। विश्वकप में चामिंडा वास ने 39 ओवर मेडन भी फेके हैं और उनकी इकॉनमी 3.97 रही है। वास का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 32.0 रहा है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा है।

chaltapurza.com

5. जहीर खान

इस लिस्ट में पांचवें और आखिरी नम्बर पर एकमात्र भारतीय गेंदबाज जहीर खान का नाम आता है। दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2003 से 2011 के बीच कुल विश्वकप के 23 मैच खेले हैं। इन मैचों की 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जहीर खान ने 198.5 ओवरों में 890 रन दिए हैं। उनके नाम विश्वकप में 44 विकेट दर्ज हैं। जहीर ने विश्वकप में 12 ओवर मेडन भी फेके हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.47 रही है। उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 27.1 रहा है। जहीर खान का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट रहा है।

Read More: लाइट स्पोर्ट्स एयरफ्राफ्ट से अटलांटिक को पार करने वाली पहली महिला है आरोही

COMMENT