अपने पिता की जान बचाने के लिए अपने लीवर का 65% हिस्सा दान करने वाली 19 साल की राखी दत्ता के इस साहस भरे काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
राखी के पिता को हैदराबाद के AIG अस्पताल जब ले जाया गया तो वह Jaundice के खिलाफ एक हारने वाली लड़ाई लड़ रहे थे। डॉक्टरों ने कहा उनके लीवर का 90% हिस्सा नष्ट हो चुका था, ऐसे में उनको जिंदा रहने के लिए लीवर ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत थी।
राखी ने यह सुनकर डॉक्टर से कहा उसका लिवर ठीक रहेगा और लगभग 3-4 महीनों में वो वापस बढ़ जाएगा, राखी ने अपने पिता को लीवर के एक हिस्से को दान करने के बारे में पल भर भी नहीं सोचा।
इसके बाद, राखी ने 109 तरह के मेडिकल टेस्ट और 15 घंटे की लंबी प्रक्रिया के बाद अपने लीवर का 65% हिस्सा पिता को डोनेट करने का फैसला लिया।
19 साल की राखी दत्ता ने अपने जिगर का 65% हिस्सा अपने पिता को दान कर दिया, जो कि गंभीर लीवर की बीमारी से पीड़ित थे, यहां तक कि राखी के शरीर पर निशान, दर्द या भविष्य के किसी खतरे के बारे में भी सोचे बिना।
सोशल मीडिया पर उनकी बहादुरी और साहसिक कदम को सलाम करते हुए और उन्हें “बहादुर दिल की बेटी” कहा जा रहा है।