ढ़ाई किलो हाथ वाले सनी भाजपा में शामिल, जानें देओल परिवार और भाजपा का पुराना कनेक्शन

Views : 5343  |  0 minutes read

चुनावी मौसम में फिल्मी सितारों, क्रिकेटरों का किसी राजनीतिक पार्टी का दामन थाम लेना आजकल कोई बड़ी बात नहीं रही। हर दूसरे दिन कोई ना कोई असफल बॉलीवुड स्टार या रिटायर्ड क्रिकेटर किसी पार्टी के नेताओं के साथ सीधा प्रेस कांफ्रेंस में बैठा नजर आता है।

ये तो हुई हवा के रूख की बात, अब इसमें ताजा खबर यह है कि बॉलीवुड के सनी पाजी यानि सनी देओल ने आज भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली। कुछ समय से बॉलीवुड में कुछ खास ना कर पाने वाले सनी के भाजपा में आने के बाद उनके पंजाब की गुरूदासपुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेज हो गई।

वहीं दूसरी ओर आम बोलचाल में “क्या ढ़ाई किलो” का हाथ भारी पड़ेगा”?…”क्या सनी पाजी विरोधियों के लिए “घातक” साबित होंगे या नहीं” ?…जैसी चर्चाएं भी गरम है। सनी देओल राजनीति में कितनी गदर मचा पाते हैं ये वक्त तय करेगा फिलहाल हम बात करना चाहते हैं देओल परिवार की जो देश की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय है।

धर्मेंद्र (सनी के पापा)-

सन्नी के पिता धर्मेंद्र काफी पुराने भाजपाई रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के समय में धर्मेंद्र ने राजनीति में कदम रखा। राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से वो साल 2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद भी रहे।

हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद धर्मेंद्र ने खुद को राजनीति से दूर कर लिया।

हेमा मालिनी (सनी की सौतेली मां)

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी ने फिल्मों में अपने शानदार करियर के बाद साल 2004 में राजनीति में कदम रखा। वो यूपी के मथुरा से सांसद हैं और इस बार चुनाव में फिर अपना भाग्य आजमा रही है।

वैसे हेमा ने 1999 में पहली बार बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर राजनीति में सक्रिय होने के संकेत दे दिए।

COMMENT