मात्र पांच साल में यूट्यूब का सबसे बड़ा बाज़ार बन गया भारत!

Views : 3349  |  0 minutes read
chaltapurza.com

भारत में पिछले कुछ वर्षों से इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। बल्कि यह कहते हुए ताज्जुब नहीं होगा कि विश्व में सबसे तेजी से इंटरनेट यूजर्स की संख्या भारत में बढ़ी है। इंटरनेट यूजर्स के बढ़ने से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी भारतीयों यूजर्स की बड़ी ग्रोथ देखी जा रही है। हालिया जानकारी के अनुसार, भारत यूट्यूब का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाज़ार बन चुका है। जारी आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में हर महीने 26.5 करोड़ यूजर्स यूट्यूब वीडियो शेयरिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल में यूट्यूब की सीईओ सुजान वोजिस्की ने कहा कि भारत में हमारे पास सबसे ज्यादा दर्शक हैं। इंडियन यूजर्स की संख्या दुनिया के मुकाबले बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है।

chaltapurza.com

पांच साल पहले केवल दो भारतीयों के थे यूट्यूब चैनल

यूट्यूब की सीईओ वोजिस्की ने कहा कि यूट्यूब आज कंटेंट कंज्यूम करने का पहला माध्यम बन गया है। अगर बात मनोरंजन की हो या सूचना की, यूजर्स की प्राथमिकता यूट्यूब है। हर तरह के ब्रांड्स के लिए यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर उभरा है जो तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मोबाइल पर यूट्यूब का उपयोग 85 फीसदी बढ़ा है। वीडियो देखे जाने का 60 प्रतिशत समय भारत के छह बड़े शहरों के यूजर्स का है। पांच साल पहले यूट्यूब पर केवल दो भारतीयों के चैनल थे। लेकिन अब यूट्यूब पर ऐसे 1,200 भारतीय हैं जिनके बनाए चैनल्स पर प्रति चैनल कम से कम 10 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़े हुए हैं।

chaltapurza.com
भारत में यूट्यूब की सक्सेस बाज़ार के लिए एक बेहतर संकेत

ग्रुप एशिया पैसिफिक के सीईओ मार्क पैटरसन का कहना है कि हाल के वर्षों में यूजर्स का व्यवहार तेजी से मोबाइल वीडियो की ओर बढ़ रहा है। यह ग्लोबल मार्केट के लिए एक बड़ा अवसर है। भारत में यूट्यूब की लगातार हो रही ग्रोथ बाज़ार के लिहाज से एक बेहतर संकेत है। यूट्यूब पर लोग अपनी कहानियां कह सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं और क्रॉस चैनल प्लानिंग भी कर सकते हैं। वहीं, गूगल के ग्लोबल हेड बेन जोन्स ने कहा कि ज्यादातर विज्ञापनकर्ताओं के साथ समस्या है कि ऐसे लोगों के साथ कैसे जुड़ा जाए जो अक्सर मोबाइल के साथ जुड़े रहते हैं? उनका मानना है कि 70 प्रतिशत ब्रांड कैंपेन केवल क्रिएटिविटी के बूते ही सफल होते हैं। इसलिए हम गूगल में सालों से इस पर काम कर रहे हैं कि आखिर किस तरह ब्रांड के मैसेज के साथ लोगों को जोड़ा रखा जा सके।

भारत और पाक द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं मोरारजी देसाई

बजाज ऑटो के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा का मानना है कि ऑटो यूजर्स के लिए यूट्यूब एक बेहतर जरिया साबित हो सकता है, क्योंकि यहां दर्शक इस विषय के प्रति समझ को और विकसित कर सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि यूट्यूब के माध्यम से हम दर्शकों तक बेहतर ढंग से पहुंच सकते है। किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म की बजाय यूट्यूब पर अब मार्केटिंग करना लाभ का सौदा साबित हो रहा है। इंडिया में यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग के लिए यूट्यूब को इस्तेमाल किया जा सकता है।

COMMENT