विराट तीसरी बार ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गये, दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने

Views : 4103  |  0 minutes read

यह सही है कि इस वर्ष के आईपीएल में विराट कोहली के जलवे कम देखने को मिल रहे है पर भारतीय टीम के कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक कामयाबी पाई है। उनके प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है कि विराट को वर्ष 2018 के लिए लगातार तीसरी (2016, 2017 और 2018 में) बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर की उपाधि से नवाजा गया है। उन्हें यह उपाधि बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने के लिए लिए प्रदान किया गया है। साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम से ‘फीमेल’ रन मशीन के नाम से प्रसिद्ध स्मृति मंधाना को ‘लीडिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले वर्ष 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 68.37 के औसत से कुल 2735 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक भी शामिल हैं।

जहां वर्ष 2014 इंग्लैण्ड दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन कमजोर रहा वहीं पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 59.3 की दमदार औसत से बनाए गए 593 रन भी शामिल हैं। हालांकि इस दौरे पर भारतीय टीम 4—1 से हार गई थी लेकिन उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था, जिसका उन्हें अब सम्मान मिला गया है। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में विराट के बल्ले से 5 शतक भी निकले हैं।

कोहली तीसरी बार अवॉर्ड पाने वाले पहले गैर अंग्रेज क्रिकेटर बने

विराट कोहली पहले एशियाई खिलाड़ी है जिन्हें यह खिताब तीसरी बार मिला है। उनसे पहले केवल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन और इंग्लैंड के जैक होब्स को तीन बार से ज्यादा ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है। सर डॉन ब्रैडमैन 10 बार और जैक होब्स 8 बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे।

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा चार और खिलाड़ियों को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इनमें हैं सैम करन, जोस बटलर, टैमी ब्यूमोंट और रोरी बर्न्स।

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान कोहली वर्तमान में आईसीसी की टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजों की सूची में रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं।

स्मृति मंधाना को मिला पहली बार अवॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वर्ष की लीडिंग वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर की उपाधि से नवाजा गया है। मंधाना ने पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एकदिवसीय और टी—20 मैचों में 662 और 669 रन बनाए। उन्होंने महिलाओं की सुपर लीग में भी 174.68 के शानदार स्ट्राइक रेट से 421 रन जोड़े। मंधाना का यह पहला पुरस्कार है।

राशिद खान लगातार दूसरे वर्ष टी—20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

अफगानिस्तान के उभरते हुए युवा लेग स्पिनर राशिद खान को पिछले साल शानदार प्रदर्शन के बाद लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.68 के औसत से 22 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में उन्होंने 21 विकेट झटके थे।

साल के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों का चयन विजडन क्रिकेटर्स एल्मनैक के संपादक लॉरेंस बूथ द्वारा किया गया और 2019 में इसका 156वां चरण होगा।

COMMENT