एकदम गर्म चाय पीना छोड़ दें, नहीं तो कैंसर का खतरा बढ़ सकता है

Views : 7368  |  0 minutes read

यदि आप चाय के बेहद शौकीन हैं और बिना गरमागर्म चाय पीए बिस्तर नहीं छोड़ते हैं तो अपनी आदत सुधार लो क्योंकि अब गर्म चाय पर शोध किया गया है और आपकी सेहत अच्छी बनी रहे इसके लिए इस ताजा शोध में कहा गया है कि जो लोग गरमागर्म चाय पीते हैं उनकी ग्रासनली (एसोफैगस) में कैंसर रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।

इस शोध में कहा गया है कि यह उन लोगों के लिए ज्यादा खतरा पैदा करती है जो रोजाना 75 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक गर्म चाय पीते हैं और उन लोगों में यह खतरा दोगुने से ज्यादा बढ़ जाता है।

यह शोध एक अमरीकी संस्था ‘अमेरिकन कैंसर सोसायटी’ ने किया है जिसके लीड ऑथर फरहद इस्लामी के मुताबिक, कई लोग चाय, कॉफी या दूसरे ड्रिंक गरमागर्म पीने के शौकीन होते हैं। हालांकि शोध की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत गरम चाय पीने से एसोफैजियल कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है।

शोध में 40 से 75 साल के लोगों को किया शामिल

इस अमरीकी संस्थान ने अपने शोध के लिए 40 से 75 साल के 50,045 लोगों को शामिल किया गया था ताकि सही नतीजे सामाने आ सकें। इस शोध के नतीजों में बताया गया कि जो लोग रोजाना 700 एमएल गर्म चाय (60 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा) पी जाए तो उनको 90 फीसदी तक ग्रासनली के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

जब ऐसे शोध हमारे सामने हो तो हम समझ सकते हैं कि हमें क्या करना चाहिए। अक्सर कई लोग गरमागर्म चाय चुटकियों में गटक जाते हैं तो उन लोगों को अपनी आदत में सुधार करना होगा नहीं तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

इस शोध में यह बताया गया है कि आप चाय को कम से कम चार मिनट तक इंतजार कर के पिएं। चाय या अन्य गर्म चीजों के थोड़ा ठंडा होने पर ही उनका सेवन करें।

COMMENT