आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शनिवार से शुरुआत होने जा रही है। देश में इस बार चुनावों माहौल के बीच होने जा रहे आईपीएल में लोगों के बीच हर बार की तरह ही जबरदस्त क्रेज नज़र आ रहा है। वोटिंग को ध्यान में रखते हुए ही मैचों का कार्यक्रम बनाया गया है। देश में 17वीं लोकसभा के लिए अप्रैल-मई में सात चरणों में मतदान होना है। इसी बीच 23 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल में ग्रुप चरण के सभी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 12वें सीजन का पहला मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में इस बार सात मैच खेले जाएंगे। इन मैचों का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। आइए हम आपको बताते हैं राजस्थानल रॉयल्स जयपुर में होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल..
इस प्रकार रहेगा जयपुर में आईपीएल के 7 मैचों का राजस्थान रॉयल्स का कार्यक्रम
1. 25 मार्च — किंग्स इलेवन पंजाब के साथ।
2. 2 अप्रैल — रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ।
3. 7 अप्रैल — कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ।
4. 11 अप्रैल — चेन्नई सुपर किंग्स के साथ।
5. 20 अप्रैल — मुंबई इंडियंस के साथ।
6. 22 अप्रैल — दिल्ली कैपिटल्स के साथ।
7. 27 अप्रैल — सनराइजर्स हैदराबाद के साथ।
जयपुर में 25 मार्च से लेकर 27 मार्च तक खेले जाएंगे आईपीएल मैच
जयपुर में आईपीएल के मैच 25 मार्च से शुरु होकर 27 अप्रैल तक खेले जाएंगे। जयपुर में होने वाले सात में से छह मैच रात 8 बजे से शुरु होंगे जबकि, एक मैच 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ सांय चार बजे से खेला जाएगा। ये सभी मैच जयपुर के प्रसिद्ध एसएमएस स्टेडियम में होंगे। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलेगी। आरसीए ने इस बार होने वाले आईपीएल मैचों के लिए लगभग अपनी पूरी तैयारी कर ली है। आईपीएल मैचों के नए कार्यक्रम की घोषणा से पहले राजस्थान को दो मैचों की मेजबानी मिली थी। इसके बाद अब अन्य पांच मैचों का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
Read More: विल जैक्स ने मात्र 25 गेंदों में शतक ठोका, एक ओवर में जड़े छह सिक्स
स्टीव स्मिथ के आने से राजस्थान रॉयल्स को मिली मज़बूती
पिंक सिटी में 25 मार्च को होने वाले आईपीएल के पहले मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से तैयार है। आरआर के सभी खिलाड़ी कई दिन पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं और पिछले कुछ दिनों से आरसीए एकेडमी में अभ्यास में जुटे हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर पूरी तैयारी में हैं। रहाणे के मुताबिक़, इस साल टीम काफी संतुलित है और पिछले साल की तरह ही इस बार भी टीम अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरी तैयार है। कप्तान रहाणे ने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी पर खुशी जताते हुए कहा की स्मिथ की वापसी से टीम को और मज़बूती मिलेगी।