जमींदोज हुआ नीरव मोदी का 100 करोड़ी आलीशान बंगला, सरकार ने डायनामाइट लगाकर उड़ाया

Views : 3827  |  0 minutes read

13000 करोड़ का घोटालेबाज और भगोड़े नीरव मोदी को महाराष्‍ट्र सरकार ने हाल में एक गहरा झटका दिया। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में नीरव मोदी का करोड़ों का आलीशान बंगला डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया गया। कुछ ही मिनटों में बंगला जमींदोज हो गया।

रूपन्‍या नाम के इस बंगले की कीमत लगभग 100 करोड़ बताई जा रही है जो कि 30 हजार स्क्वायर फुट में फैला है।

प्रशासन ने 110 डायनामाइट को बंगले के पिल्लरों पर फिट कर दिया, सभी डायनामाइट को फिर आपस में जोड़ दिया गया।

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले इस बंगले को अवैध करार दिया था और इसे तुरंत प्रभाव से तोड़ने का आदेश दिया था।

ईडी नीरव मोदी मामले की जांच कर रही है जिसके लिए उसने मोदी की कई संपत्तियों जब्त की है। हालांकि ईडी ने बलास्ट करने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दी।

वहीं ईडी ने बीते साल भी मोदी की दुबई वाली 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्तियों को अपने कब्जे में लिया था।

वहीं 21 अचल संपत्तियों को इससे पहले कुर्क किया जा चुका है।

COMMENT