क्रिकेट में वाकई नया रिकॉर्ड कब बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही हुआ एक उभरती हुई टीम अफगानिस्तान के साथ। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम नई बुलंदियों को छू रही है। इस टीम ने लगातार अपनी खामियों को दूर करने व नई चुनौतियों को अच्छे से निपटना आता है जो उसकी लगातार कामयाबी से पता चलता है। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने हाल ही क्रिकेट के कई नए रिकॉर्ड कायम किए हैं जिनसे हम आपको रूबरू करवा रहे हैं।
दरअसल आयरलैण्ड को क्रिकेट खेलते हुए अफगानिस्तान से ज्यादा समय हो गया है लेकिन उनका प्रदर्शन अफगानिस्तान जैसी नई टीम के आगे बौना साबित हुआ।
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी—20 सीरीज सम्पन्न हुई, जिसमें अफगानिस्तान ने आयरलैण्ड को 3-0 से करारी शिकस्त देकर क्लीन स्वीप किया।
सीरीज के तीसरे टी—20 मैच में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की 81 रन की तूफानी पारी और लेग स्पिनर राशिद खान की हैट्रिक समेत पांच विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 32 रन से हरा दिया।
रविवार को हुए इस टी—20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान ने सात विकेट पर 210 रन का मजबूत स्कोर बनाया। अपनी पारी में नबी ने 36 गेंदों का सामना किया जिसमें छह चौके और सात छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उनके अलावा पिछले मैच में नाबाद 162 रन बनाने वाले हजरतुल्लाह जजाई ने 31 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से वायड रैनकिन ने 53 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 178 रन ही बना पाई और मैच 32 रन से हार गई।
राशिद खान बने टी—20 में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
राशिद ने 27 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके साथ ही वह टी—20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Kevin O'Brien ☝️
George Dockrell ☝️
Shane Getkate ☝️
Simi Singh ☝️@rashidkhan_19 became the first player to take four in four balls in a T20 International! Is there anything he can't do?! #AFGvIRE pic.twitter.com/mcedaQxoOg— ICC (@ICC) February 24, 2019
उन्होंने मैच के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आयरलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले केविन ओ ब्रायन (47 गेंदों पर 74 रन) को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर की तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। इस तरह से राशिद ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए।
सलामी बल्लेबाज हजरतउल्लाह जाजई ने बनाया टी—20 मैच की एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के जाजई ने भी इस सीरीज के दूसरे टी-20 मैच की एक पारी में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा 16 छक्के लगाए।
278/3 – Highest T20I total
236 – Highest T20I partnership
16 – Most sixes in an individual T20I innings
162* – Second-highest T20I score
42 balls – Third-fastest men's T20I tonJust a few records broken by Afghanistan today!#AFGvIRE LIVE 👇https://t.co/7szofdyWOt pic.twitter.com/46MW2RXTky
— ICC (@ICC) February 23, 2019
इससे पहले, टी-20 की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में 14 छक्के जड़े थे।
राशिद खान का जीवन परिचय व क्रिकेट उपलब्धियां
राशिद खान विश्व क्रिकेट में उभरते हुए एक अफगानिस्तानी खिलाड़ी है। वे अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में मैच खेलते हैं। राशिद खान दायें हाथ के लेग स्पिनर है और इसके साथ ही वह निचले क्रम में अपनी तेज बल्लेबाजी के भी जाने जाते है। राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेलते हैं। राशिद को अफगानिस्तान का अफरीदी भी कहा जाता है।
राशिद खान का जन्म 20 सितम्बर 1998 को नानगाहार, अफगानिस्तान में हुआ था। राशिद को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा था। राशिद पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बहुत बड़े फैन है और वह अपनी गेंदबाजी में उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते है।
राशिद खान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर
राशिद खान ने 25 मई 2018 तक 43 एकदिवसीय मैचों में 3.90 के इकॉनमी रेट से 100 विकेट लिए है, जिसमें उन्होंने एक पारी में 4 बार 5 विकेट हासिल किये है। वही 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5.86 के इकॉनमी रेट से 47 विकेट लिए है।
राशिद खान का आईपीएल टी—20 कॅरियर
राशिद खान ने आईपीएल में 25 मई 2018 तक खेले गए कुल 30 मैचों में 6.71 के इकॉनमी रेट से 38 विकेट लिए है। वही बल्लेबाजी में उनका सर्वाधिक स्कोर 34 है, जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्वालीफ़ायर-2 में बनाया था।
राशिद खान को मिले पुरस्कार और सम्मान
- जनवरी 2018 में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें वर्ष के एसोसिएट क्रिकेटर के रूप में नामित किया था।
- फरवरी 2018 में उन्हें 2018 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान टीम के स्टैंड-इन कप्तान के रूप में नामित किया गया था।
- फरवरी 2018 में, आईसीसी ने 2018 क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर टूर्नामेंट में खान को सबसे चहेते दस खिलाड़ियों में से एक के रूप में नामित किया था।
- अप्रैल 2018 में, उन्हें 31 मई 2018 को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये एक टी-20 मैच के लिए विश्व इलेवन टीम में नामित किया गया था।
अन्य महत्वपूर्ण बातें —
- राशिद ने केवल 17 साल की उम्र में ही अफगानिस्तान के लिए अपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी।
- उसने अपना प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच 18 अक्टूबर 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
- उन्होंने 7 दिसंबर 2016 को अबू धाबी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अपनी पहली श्रेणी की शुरुआत की, उन्होंने उस मैच में 74 रन देकर 4 विकेट लिए और 8 रन बनाये और 52 रन बनाये।
- उन्होंने अपना प्रथम अंतर्राष्ट्रीय टी—20 मैच 01 अक्टूबर 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
- फरवरी 2018 में, वह आईसीसी एकदिवसीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में गेंदबाजों में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
- उन्होंने फरवरी 2018 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
- राशिद खान भारत में खेले गए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 विश्व कप 2016 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैचों में 16.63 के औसत से 11 विकेट लिए थे।
- आईपीएल 2017 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 4 करोड़ रुपये के लिए चुने जाने के बाद उन्हें 18 वर्षीय ‘मिलियन डॉलर’ बेबी कहा गया था।
- आईपीएल के लिए चुने जाने वाले पहले दो अफगान खिलाड़ियों में से वह भी थे।
- वह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचो में दो ओवरों में पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी है। उन्होंने 10 मार्च 2017 को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी -20 मैच में पांच विकेट लिए थे।
- रशीद खान को 2017 कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने के लिए $60,000 में गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स द्वारा खरीदा गया था।
- सितंबर 2017 में, उन्होंने सीपीएल के इतिहास में पहली हैट्रिक बनाई।