क्या है माइक्रोकरंट फेशियल, जिसे करवाने से आपकी स्किन की झुर्रियां गायब हो जाएंगी

Views : 4736  |  0 minutes read

सुन्दर दिखना किसे अच्छा नहीं लगता है और सुन्दर दिखने के लिए कई तरह के क्लीनअप और फेशियल करवाते हैं। आपने कई तरह के फेशियल के बारे में सुना होगा, परन्तु आपने माइक्रोकरंट फेशियल के बारे में नहीं सुना होगा और यदि किसी को पता भी तो बहुत कम लोग होंगे।

इन दिनों माइक्रोकरंट फेशियल चर्चा में है जो अपने चेहरे को हमेशा चमकता देखना चाहती हैं। ये नया स्किन केयर फेशियल है जो आपको ग्लोइंग त्वचा (स्किन) तो देगा ही साथ ही आपकी त्वचा से झुर्रियों को खत्म कर दाग रहित त्वचा भी देगा।

अभी तक कई ऐसी महिलाएं हैं जो माइक्रोकरंट फेशियल के बारे में नहीं जानती। जो माइक्रोकरंट फेशियल करवाने की इच्छुक हैं। इस तरह के त्वचा के लिए आए नए फेशियल के बार में कुछ जानकारी जरुर पता होनी चाहिए।

क्या है माइक्रोकरंट फेशियल

माइक्रोकरंट फेशियल एक प्रकार का फेशियल ही है जो चेहरे की मसल्स को टोन करके टेक्सचर को बेहतर करता है। यह उन दूसरे फेशियल की तरह ही आपकी स्किन ग्लो और चमकने में मदद करता है, लेकिन इसे सामान्य तरीके से न करके मशीन और कुछ केमिकलयुक्त प्रॉडक्ट्स के द्वारा किया जाता है। याद रखें, इसे कराते समय आपको किसी तरह का दर्द नहीं होता है।

माइक्रोकरंट फेशियल

इस फेशियल से आपकी त्वचा के पोर्स को टाइट किया जाता है, इस कारण इसे एंटी फेशियल भी कहा जाता है, जिससे आप जवां नजर आते हैं।

कैसे होता है माइक्रोकरंट फेशियल
वैसे तो यह फेशियल प्रोफेशनल द्वारा किया जाता है। इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। बहुत सारे डर्माेटोलॉजिस्ट इसकी सर्विस देते हैं। इसमें सबसे पहले क्लींजिंग की जाती है, ताकि आपके चेहरे पर जमी गंदगी हट जाए। इसके बाद मैग्नीफाइंग लैम्प्स की मदद से आपकी त्वचा की जांच कर जानकारी जुटाते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर त्वचा की जरूरत क्या है। इसके बाद हॉट स्टीम दी जाती है, जिससे स्किन सॉफ्ट हो जाए और पोर्स भी ओपन हो जाए।

स्टीम देने के बाद डर्मेटोलॉजिस्ट मैकेनिकल की मदद से स्किन की डेड सेल्स निकालकर एक्सफोलिएशन किया जाता है। इसके बाद मसाज की जाती है। फिल मास्क लगाया जाता है और आखिर में टोनर लगाकर छोड़ देते है। इसे कराने का बाद कम से कम एक दिन तक चेहरे पर किसी चीज का इस्तेमाल करने से परहेज करना पड़ता है। कुछ दिनों तक स्किन को एक्सफोलिएट करने से बचें। फेशियल के बाद मेकअप बिलकुल भी ना करें।

कौन नहीं करवाए
फेशियल करवाने की सही उम्र होती है इसलिए छोटी उम्र में फेशियल नहीं करवाना चाहिए। खासकर माइक्रोकरंट फेशियल को 20 की उम्र से पहले न करवाएं क्योंकि यह मैच्योर स्किन के लिए है।

गर्भवती महिलाओं को यह फेशियल नहीं करवाना चाहिए।

माइक्रोकरंट फेशियल के फायदे
माइक्रोकरंट फेशियल से त्वचा को कई तरह के फायदे होते हैं –

  • त्वचा टेक्सचर को बेहतर बनाता है।
  • ये आपकी जॉलाइन को डिफाइन करता है और आपके आईब्रोज को भी अपलिफ्ट करता है।
  • ये समय से पूर्व एजिंग के साइन को कम करता है और त्वचा की बारीक लकीरों, झुर्रियों को कम करता है।
  • ये ब्लड सर्क्युलेशन को बेहतर करता है जिससे चेहरा दमकता हुआ नजर आता है।
  • इसे करवाने पर त्वचा को डिटॉक्स करता है और टॉक्सिन्स बारह निकालता है जिससे स्किन हेल्दी दिखती है।
  • इससे डेड स्किन हटाकर बंद पोर्स को खोलने में सहायता मिलती है।
COMMENT