इस खिलाड़ी ने एक मैच में जड़ दिए 2 दोहरे शतक, 200 सालों में ऐसा दूसरी बार हुआ

Views : 3369  |  0 minutes read

श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो परेरा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वो काम कर दिखाया है जो 200 सालों में अब दूसरी बार हुआ है। एंजेलो परेरा ने दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटरों को पीछे छोड़ते हुए वो कारनामा कर दिखाया जो अभी तक दुनिया में सिर्फ एक ही क्रिकेटर कर सका है। परेरा ने एक मैच में दो-दो दोहरे शतक जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

परेरा ने यह कारनामा नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले गए चार दिन के मुकाबले में कर दिखाया।

200 सालों में दूसरी बार हुआ ऐसा

आपको बता दें कि परेरा से पहले साल 1938 में ऑर्थर फैग ने केंट के लिए बल्लेबाजी के दौरान एसेक्स के सामने एक मैच में दो पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 244 और 202* रन बनाए थे और अब इस लिस्ट में एंजेलो परेरा का नाम भी जुड़ गया है।

कोलंबो में सुपर 8 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टायर ए 31 जनवरी से 3 फरवरी तक चल रहा है। इस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब आमने सामने थे। नॉन्डेस्क्रिप्ट्स की ओर से खेलते हुए एंजेलो परेरा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 201 रन बनाए।

अगली पारी में जो हुआ वो किसी ने पहले नहीं देखा था। दूसरी पारी में फिर एंजेलो परेरा का बल्ला चला और उन्होंने 268 गेंदों पर 231 रन जड़ डाले। इसी के साथ एक मैच में दो दोहरे शतक बनाने वाले करीब दो सौ साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब हुए।

COMMENT