अखिल भारतीय हिंदू महासभा : वो कथित हिंदुवादी संगठन जो बार-बार करता है गांधी की हत्या

Views : 5073  |  0 minutes read

बीते कल यानि 30 जनवरी को पूरे देश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को याद करते हुए 71वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धांजलि दी, इसके साथ ही इसी देश में हम कल एक बार फिर गांधी की हत्या के गवाह बने। जी हां,

कथित हिंदुवादी संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गांधी के पुतले पर गोली चलाई और पुतले के नीचे से खून बहते हुए भी दिखाया गया। वहीं संगठन के लोगों ने गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की महानता के नारे लगाए और प्रतिमा पर माला पहनाकर शहीद दिवस का जश्न मनाया।

हिंदू महासभा एक ऐसा संगठन है जो हर साल 30 जनवरी का दिन शहीद दिवस के रूप में ना मनाते हुए इस दिन को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाता रहा है। इस संगठन से जुड़े लोग बापू की हत्या करने वाले गोडसे का महिमामंडन करते हैं। गांधी की हत्या के आरोप में गोडसे को 15 नवंबर 1949 को फांसी की सजा दी गई थी, ऐसे में हिंदू महासभा 15 नवंबर को शहीद दिवस मनाती है।

क्यों मानते हैं गोडसे को महान ?

अखिल भारतीय हिंदू महासभा जैसे कई अन्य संगठनों का मानना है कि भारत के बंटवारे में गांधी ने अहम भूमिका निभाई थी। गांधी ने अली जिन्ना और पाकिस्तान की तरफदारी करते हुए भारत का बंटवारा होने के लिए सहमति दिखाई। इसी नाराजगी का बदला गोडसे ने गांधी पर गोली चलाकर लिया। इसलिए गोडसे हमारे लिए महान है और हम उनकी शहादत को याद करते हैं ना कि गांधी की हत्या को।

हिंदू महासभा ने गोडसे के बनवाए मंदिर

अखिल हिंदू महासभा ने गोडसे का महिमामंडन करते हुए इससे पहले भी कई कार्यक्रम किए हैं। वहीं देश के कई हिस्सों में गोडसे के मंदिर भी इसी संगठन ने बनवाए हैं। गोडसे के मंदिर उत्तर प्रदेश के सीतापुर और मेरठ में स्टैच्यू भी लगे हुए हैं। वहीं 2 साल पहले ग्वालियर के दौलतगंज इलाके हिंदू महासभा ने ही गोडसे की मूर्ति का भी शिलान्यास किया था।

COMMENT