Ganga Expressway: कुछ ऐसा दिखेगा दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

Views : 8196  |  0 minutes read

उत्तर प्रदेश सरकार दुनिया का ‘सबसे लंबा एक्सप्रेसवे’ बनाने जा रही है। इस एक्सप्रेसवे का नाम गंगा एक्सप्रेसवे रखा जाएगा जो मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा। मेरठ से प्रयागराज तक जाने के लिए वर्तमान में लोगों को करीब 730 किलोमीटर सड़क से सफर करके पहुंचना पड़ता है।

दिल्ली से सीधे मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेसवे की मदद से हाईस्पीड से बहुत ही कम समय में प्रयागराज जा सकते हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए काम शुरू हो चुका है जिसके लिए कुछ हिस्से बनकर तैयार भी हो गए हैं।

योगी सरकार की आज कुंभ नगरी प्रयागराज में पहली बार कैबिनेट बैठक हुई जिसके बाद इस एक्सप्रेसवे के लिए बड़ी घोषणा की गई। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 600 किमी होगी।

छह लेन के इस एक्सप्रेसवे को तैयार करने में सरकार करीब 36 हजार करोड़ खर्च करेंगी। सरकार का दावा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में कनेक्टिविटी एकदम आसान हो जाएगी।

गौरतलब है कि वर्तमान में भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में ही है। आगरा-लखनऊ के बीच करीब 302 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है।

COMMENT