इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में भारत की इन यूनिवर्सिटीज़ ने बनाई जगह

Views : 3189  |  0 minutes read
tsinghua-university

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ ने लंदन स्थित वैश्विक संगठन टाइम्स हायर एजुकेशन की हाल ही में जारी इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में खास जगह बनाई है। इस लिस्ट में भारत के 49 संस्थानों को शामिल किया गया है। जबकि पिछले साल ये संख्या 42 थी। इसमें शीर्ष 200 संस्थानों की लिस्ट में भारतीय यूनिवर्सिटी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और पिछले साल के 17 संस्थानों से बढ़कर इस बार यह संख्या 25 हो गई है।

इस रैंकिंग में 14वें पायदान पर भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलुरु को शामिल किया गया है। इसके अनुसार भारत में से शामिल संस्थानों में से आइआइएससी सबसे शीर्ष पर है। वहीं एक पायदान नीचे खिसककर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मुंबई इस साल रैंकिंग में 27वें स्थान पर आ गया है। हालांकि आईआईटी रुड़की 21 पायदान की छलांग लगाते हुए पहली बार 35वें स्थान पर पहुंचा है।

iim_india

आईआईटी इंदौर 61वें पायदान पर और मैसूर स्थित जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ऐंड रिसर्च 64वें स्थान पर जगह बनाकर इस साल पहली बार टाइम्स की इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल हुए हैं। इनके अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे और आइआइटी हैदराबाद ने भी इस लिस्ट में शीर्ष 150 संस्थानों में अपनी जगह बनाई है।

वैश्विक स्तर पर चीन की शिंघुआ यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहले पायदान पर है। सूची में शीर्ष पांच में से चार संस्थानों समेत चीन के सबसे अधिक 72 संस्थान शामिल हैं। जिनमें पीकिंग यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर, जिहांग यूनिवर्सिटी तीसरे, यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना चौथे और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी पांचवें स्थान पर है। ऐसे में जाहिर है कि भारतीय संस्थानों ने उभरती अर्थव्यवस्था के बीच काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

COMMENT